11 साल की बच्ची से ट्यूशन टीचर ने किया बलात्कार, घर दिखाने के बहाने साथ ले गया साथ


जयपुर। ट्यूशन टीचर ने 11 साल की बच्ची से किया रेप टीचर ने ट्यूशन पढ़ाने के बहाने किशोरी को सुनसान घर में ले जाकर दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। मामला जयपुर के करधनी इलाके के नंगल जैसे बोहरा का है.

एसएचओ बनवारी लाल मीणा ने बताया कि बोहरा की नंगल जैसी महिला ने रविवार शाम को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उनकी 11 साल की बेटी छठी कक्षा में है। नंगल की तरह बोहरा में रहने वाले उसके शिक्षक अजय (32) उससे परिचित हैं। जिन्हें घर पर आना-जाना भी था।

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी अजय 13 मई को अपने घर आया था। छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने को कहा। बेटी को ट्यूशन भेजने का दबाव। ट्यूशन के लिए घर दिखाने को कहा तो वह लड़की को साथ ले गया। वह लड़की को सुनसान घर में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी को इस बारे में बताने पर उसने जान से मारने की धमकी दी और घर से निकल गया।

बच्ची को देख मां को शक हुआ
भयभीत बच्चे को देखकर मां को शक हुआ। मां ने दबाव में बच्ची से पूछा तो उसने अजय सरना के रोने की हरकत बताई। पीड़िता ने मां को बताया कि अजय सर उसे एक घर ले गया था. ताला खोलकर घर के अंदर ले गए। मेरे साथ गलत काम किया। रविवार शाम को गुस्साए परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे।

 

शादीशुदा है आरोपी
एसएचओ बनवारीलाल मीणा ने बताया कि बच्ची का मेडिकल कराया गया है. आरोपी अजय शादीशुदा है। लंबे समय तक यहां रहने के कारण वह परिवार को पहले से अच्छी तरह जानता था।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत