मजदूरी कर रहे आदिवासी युवक की 11 केवी विद्युत लाईन की चपेट में आने से मौत

 


सिंगोली दिनेश जोशी

रतनगढ़ थाना क्षेत्र के आलोरी गरवाडा क्षेत्र में सोमवार सुबह लगभग 4:00 बजे के आसपास सुखला (भूसा) भरते समय 11000 के.वी.की विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक आदिवासी युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वही रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनगढ़ पर पहुंचाया गया। 

जानकारी के अनुसार मृतक युवक जानकीलाल पिता गोविंद भील उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी नई आबादी दाता डिकैन का होकर सुबह मजदूरी के लिए घर से निकला था और ट्रैक्टर में सुखला भरकर जाते समय रास्ते मे आलोरी गरवाड़ा के पास 11000 के.वी.विद्युत लाइन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर की ट्राली के चारों तरफ सूखला भरने के लिए लोहे की एंगल लगी हुई थी। जिसके बिजली का तार टच होने के कारण करंट से उक्त युवक की मृत्यु हो गई। फिलहाल रतनगढ़ पुलिस थाने पर पदस्थ एएसआई मदन सिंगाड़ ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

ज्ञात रहे कि नीमच जिले में जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने सुखले (भूसे) के परिवहन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है।इसके बाद भी प्रशासन की आंख के नीचे जिले के सभी थाना क्षेत्रों में ट्रको और ट्रैक्टरो में प्रतिदिन अवैध तरीके से सूखले भूसे का परिवहन निरंतर जारी है।आज के इस हादसे ने एक बार फिर से जिले की प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।नीमच जिले में थाने और चौकी के सामने से कलेक्टर के प्रतिबंध के बावजूद सुखले से भरकर औवरलोड ट्रक और ट्रैक्टर  परिवहन करते हुए देखे जा सकते हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सबकुछ देख कर भी अंजान बने हुए हैं। जिसके चलते आज हुए इस दर्दनाक हादसे में एक आदिवासी युवा को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा

ट्रैक्टर मे बैठकर युवक जा रहा था। करंट लगने से उसकी मौत हुई है,फिलहाल पंचनामा बनाकर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है। वही फ़िलहाल ट्रैक्टर को जफ्त नहीं किया गया।जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मदन सिंगाड जांच अधिकारी पुलिस थाना रतनगढ़

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत