नीमच: मस्जिद के पास हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करने पर दो गुटों में बवाल, पथराव और आगजनी, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, धारा 144 लागू

 


 

राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश तक इन दिनों सांप्रदायिक हिंसा की खबरें लगातार सामने आ रही हैं.मध्य प्रदेश के नीमच में देर शाम को दो पक्षों में हनुमान जी की प्रतिमा मस्जिद के पास की जमीन पर स्थापित करने पर विवाद हो गया। मौके पर मौजूद भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े। इस दौरान उपद्रवियों ने कुछ मोटरसाइकिलो में तोड़फोड़ और आगजनी कर दी। घटना में उपद्रवियों की तरफ से कोई घायल सामने नही आया है। लेकिन केंट थाने के थाना प्रभारी के घुटने में मामूली चोट जरूर लगी है। फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है। 

क्यों है विवाद?

जानकारी के मुताबिक नीमच सिटी थाने के पुरानी कचहरी पर स्थित मस्जिद के पास हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करने पर विवाद हो गया। मुस्लिम पक्ष ने कहा की मस्जिद के पास हनुमान जी की मूर्ति स्थापित ना की जाए। जबकि हिन्दू पक्ष मूर्ति स्थापित करने वाली जगह को मंदिर की जगह बता रहा है। इसी को लेकर सोमवार शाम से ही विवाद की स्थिति बनती दिखाई दे रही थी। लेकिन देर शाम 9 बजे तक मामले ने तुल पकड़ लिया। इस दौरान दोनो पक्ष आमने सामने हो गए। और जमकर पत्थरबाजी भी की गई है। 

अब इलाके में शांति, लेकिन भारी पुलिस बल तैनात 

दोनो पक्षों के लोगो को खदेड़ने के लिए पुलिस को बल प्रयोग कर आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े। लेकिन तब तक उपद्रवियों ने 3-4 मोटरसाइकिलों में नुकसान पहुंचा दिया। नीमच एसपी की माने तो एक मस्जिद को भी उपद्रवियों द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है। फिलहाल पुलिस ने एहतियात के तौर पर क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी है। वही उपद्रव वाले इलाके में लगे सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है। नीमच एसपी और जिला कलेक्टर लगातार स्थिति का जायज़ा ले रहे है। लोगो को प्रशासन ने घरों में रहने की हिदायत भी दी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत