भीलवाड़ा जिले में और खुलेंगीं 15 इंदिरा रसोई, मिलेगा 8 रुपए में खाना, एलईडी टीवी पर दिखाएंगे सरकारी योजनाएं


भीलवाड़ा हलचल न्यूज
राज्य सरकार द्वारा भीलवाड़ा जिले में 15 इंदिरा रसोइयां और खोली जाएंगी। अभी जिले में 9 इंदिरा रसोई चल रही हैं। इसके बाद जिले में संचालित रसोइयों की संख्या 24 हो जाएंगी। इन रसोइयों में गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को आठ रुपए में भोजन मिलेगा। जिले में संचालित इंदिरा रसोइयों में एलईडी टीवी भी लगाए जाएंगे। इन पर राज्य सरकार की जनहित में योजनाओं की जानकारी प्रसारित की जाएगी। रसोई में भोजन करने आने वाला व्यक्ति इस बारे में जान सकेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चालू वित्त वर्ष के बजट में प्रदेश में रसोइयों की संख्या एक हजार करने की घोषणा की थी। इसे क्रियान्वित करने पर स्वायत्तशासन विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है। निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव ह्रदेश कुमार शर्मा ने नगर निगम/परिषद के कमिश्नर तथा पालिकाओं के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर्स को उनके जिले में नई खुलने वाली इंदिरा रसोइयों के टारगेट भेज दिए हैं। ये रसोइयां नगरीय निकाय की सीमा में ही स्थापित की जाएगी। अब इन रसोइयों के लिए उचित जगह तलाशी जा रही है। जगह फाइनल होते ही नई रसोइयों को शुरू किया जाएगा।
समीक्षा मीटिंग में नाराज हुए कलेक्टर
जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप स्कीम इंदिरा रसोई योजना की प्रगति की समीक्षा भी की। मोदी ने पिछली मीटिंग में नगर परिषद को निर्देश दिए थे कि जिले में संचालित नौ इंदिरा रसोइयों में एलईडी टीवी लगाएं। इन पर विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी, इंदिरा रसोई में भोजन प्रायोजित करने वालों व लाभ लेने वालों के अनुभव की स्लाइड भी चलती रहे। इससे आमजन को योजनाओं की जानकारी हो। एक माह होने के बाद भी एलईडी नहीं लगने पर कलेक्टर ने परिषद अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत