दो स्कूल यूनिफार्म सिलवाने के लिए सरकार 175 रुपये का ही भुगतान करेगी

 


सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक के बच्चों को स्कूल की दो यूनिफार्म उपलब्ध करवानी है। इस फैसले ने सरकारी स्कूल के शिक्षकों व संस्था प्रधानों को गर्मी की छुट्टियों में भी सोचने को मजबूर कर दिया है। कारण यह है कि दो स्कूल यूनिफार्म सिलवाने के लिए सरकार 175 रुपये का ही भुगतान करेगी जबकि दो स्कूल यूनिफार्म का सिलाई खर्च 250 से 500 रुपये है।

यह है सिलाई का खर्च
सरकार के फैसले के मुताबिक जुलाई में बच्चों को यूनिफार्म देने के लिए शिक्षा विभाग 300 करोड़ रुपये का कपड़ा खरीदेगा और स्कूलों की प्रबंध समिति को प्रति बच्चे 175 रुपये सिलाई के लिए दिए जाएंगे। ऐसे शिक्षा विभाग को यह समझ नहीं आ रहा है कि ये कैसे संभव हो पाएगा? स्थानीय टेलर शफीक अहमद के मुताबिक मुताबिक बाजार सिर्फ शर्ट की सिलाई 150 रुपये से अधिक है और पेंट की सिलाई 200 रुपये से ज्यादा है। बल्क में काम लेने वाले कितना कम करेंगे। कम से कम 250 रुपये खर्च तो आएगा ही।

यह है आगे का प्लान
सरकारी स्कूलों के शिक्षक योजना यह बना रहे हैं कि वे सरकार को पैसा बढ़ाने के लिए लिखेंगे, बात नहीं बनी तो भामाशाहों से आर्थिक सहयोग लिया जाएगा। गांवों में काम करने वाले स्वयं सहायता समूहों की भी मदद ली जा सकती है। जिला शिक्षा अिधकारी वीरेंद्र यादव बताते हैं कि अभी सरकार से कोई नए निर्देश नहीं मिले हैं। सरकार से मार्गदर्शन लेकर आगे की कार्य योजना तैयार करेंगे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली