एसीबी का रिवर्स ट्रेप: जयपुर में एलडीसी नंदकिशोर 1.90 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, रिश्वत देने वाला भीलवाड़ा में चलाता है संस्था, वो भी हुआ गिरफ्तार

 


  भीलवाड़ा/ जयपुर बीएचएन।  राजस्थान नर्सिंग काउंसिल जयपुर के कनिष्ठ सहायक नन्द किशोर शर्मा एवं भीलवाड़ा के चंद्रशेखर आजाद नगर में एक निजी संस्था चलाने वाले व्यक्ति बंशीलाल गुर्जर को मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 1 लाख 90 हजार रुपये की रिश्वत लेते और देते हुए ट्रैप किया। नर्सिंग कॉलेज की मान्यता, सीट आवंटन तथा निरीक्षण में शिथिलता के नाम पर हो रहा था रिश्वत का खेल। भीलवाड़ा एसीबी सूत्रों के अनुसार, जयपुर में हुये इस ट्रेप के बाद बंशीलाल गुर्जर के चंद्रशेखर आजाद नगर स्थित संस्थान श्रीदेवग्रुप ऑफ एजुकेशन और आजाद नगर स्थित गुर्जर के किराये के मकान पर सीआई दीपिका राठौड़ के नेतृत्व में एसीबी ने दबिश देकर सर्च की कार्रवाई शुरू कर दी। संस्थान के आजाद नगर कार्यालय से एसीबी ने इस केस से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं। आवास पर सर्च चल रही है। 

 एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि मंगलवार को रिवर्स ट्रेप करते हुए पैसा लेने और देने वालों को गिरफ्तार किया है। इन की शिकायत मुखबिर से मिली थी जिसके बाद दोनो का मोबाइल सर्वलांस पर रखा हुआ था। एलडीसी नंदकिशोर शर्मा को प्राइवेट आदमी 1 लाख 90 हजार रुपए की रिश्वत लेते और देते गिरफ्तार हुए हैं।

उधर, एसीबी डीजी बीएल सोनी का कहना है कि एसीबी मुख्यालय को सूचना मिली थी की राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के अधिकारी / कर्मचारी नर्सिंग कॉलेज की मान्यता, सीट आवंटन तथा निरीक्षण में शिथिलता के नाम पर मोटी रकम रिश्वत लेन-देन कर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। जिस पर जानकारी का सत्यापन कराया गया। सत्यापान सही पाये जाने पर एडिशनल एसपी बजरंग सिंह ने एलडीसी नन्द किशोर शर्मा को बंशीलाल गुर्जर से 1 लाख 90 हजार रूपये की रिश्वत राशि का लेन-देन करने पर गिरफ्तार किया गया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत