घरटा में पुलिस का छापा, 245 किलो डोडा-चूरा बरामद, बाप-बेटा फरार

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के घरटा गांव में बीती रात बनेड़ा पुलिस ने दबिश देकर एक  नोहरे में बने एक कमरे से 245 किलो 730 ग्राम डोडा-चूरा बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि टीम को देखकर पिता-पुत्र मौके से भाग छूटे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा चंचल मिश्रा ने बीएचएन को बताया कि बीती रात बनेड़ा थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा को मुखबिर से सूचना मिली कि घरटा गांव में गोपाल सिंह पुत्र शैतानसिंह राजपूत के घर पर अविलंब दबिश दी जाये तो वहां अवैध मादक पदार्थ मिल सकता है। सूचना विश्वसनीय होने से थाना प्रभारी रिणवा मय जाब्ता घरटा पहुंचे और मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी। पुलिस को देखकर गृहस्वामी गोपाल सिंह राजपूत व उसका बेटा देवराज सिंह राजपूत मौके फरार हो गये। पुलिस ने नोहरे में ईंटों की दीवार व टीनशेड से बने कमरे की तलाशी ली तो 15 कट्टों में डोडा-चूरा मिला, जिसका पुलिस ने वजन किया। डोडा-चूरा का वजन 245 किलो 730 ग्राम पाया गया। पुलिस ने डोडा-चूरा सहित एक इलेक्ट्रोनिक कांटा जब्त किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। 
डोडा-चूरा की अवैध रिटेल दुकान!
बनेड़ा थाना प्रभारी रिणवा ने बीएचएन को बताया कि दबिश में जिस कमरे में डोडा-चूरा मिला, उसमें एक इलेक्ट्रोनिक्स कांटा व एक-एक किलो पॉलिथिन थैलियों के 3 पैके ट भी मिले। जिन्हें जब्त किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित, इसी कमरे में डोडा-चूरा की रिटेल अवैध दुकान चलाकर यहीं से  एक-एक, दो-दो किलो ग्राम अवैध डोडा-चूरा बैच रहे थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत