संभाग स्तर पर परिसंवाद कार्यक्रम 24 को
भीलवाडा। राजस्थान युवा बोर्ड, युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा राज्य सरकार की जन घोषणा के युवा बोर्ड को प्रभावी बनाना तथा इस के माध्यम से बेरोजगार युवको की सहायता हेतु विशेष निति का निर्धारण की क्रियान्विति हेतु ‘‘नवीन राज्य युवा नीति ‘‘के प्रारूप को अंतिम रूप देने हेतु ‘‘युवा संवाद/युवा संसद‘‘ संभाग स्तर पर परिसंवाद कार्यक्रम राजस्थान युवा बोर्ड व संयुक्त राष्ट्रीय संघ की संस्था यूएनएफपीए के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें