अश्लील हरकत और मोबाइल पर गंदे मैसेज, लोगों ने 2 शिक्षकों को जमकर पीटा
सरकारी स्कूल में एक छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने वाले दो शिक्षकों की लोगों ने स्कूल के बाहर लाकर पिटाई कर दी है। इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने दोनों शिक्षकों को रिलीव कर दिया है। घटना चित्तौड़गढ़ जिले के एक गांव की है। पुलिस ने दोनों शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत जयपुर निवासी सरदार कुमावत व सीकर निवासी नाथूराम सैनी के खिलाफ स्कूल में लगातार छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने और अश्लील मैसेज भेजने की शिकायतें मिल रही थीं। लेकिन किसी भी छात्रा ने स्कूल प्रबंधन को शिकायत नहीं दी थी। इस बीच 6 मई को एक छात्रा ने स्कूल के सह प्रधानाचार्य कैलाशचंद्र मेनारिया को लिखित में शिकायत दी कि शिक्षक सरदार कुमावत मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज रहे हैं। इस पर उन्होंने बालिका से कहा कि शिक्षक मेडिकल अवकाश पर हैं और आने के बाद कार्रवाई करेंगे। परिजनों के मुताबिक सोमवार को आरोपी शिक्षक के आने की खबर मिलने पर परिजन व ग्रामीण स्कूल पहुंच गए। इस दौरान शिक्षक का व्यवहार अभिभावकों के प्रति बड़ा असम्मानीय रहा। बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक परिजनों से ही बदतमीजी करने लगा। इस पर परिजन व ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया।
ग्रामीण आरोपी शिक्षक सरदार कुमावत को घसीट कर स्कूल से बाहर ले आए और मारपीट शुरू कर दी। वहीं उसके साथ शिक्षक नाथूराम सैनी की भी लोगों ने जमकर पीटा। नाराज लोगों ने उनके कपड़े भी फाड़ दिए। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों शिक्षक आए दिन छात्राओं के साथ बदतमीजी करते रहते हैं। अश्लील हरकतें और मोबाइल पर गंदे मैसेज भेजते हैं। कई बार दोनों को समझाया, लेकिन ये अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रारंभिक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भरतलाल स्वामी भी मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने दोनों शिक्षकों की शिकायत की। पुलिस को भी शिकायत की गई। इस मामले में बालिका की मां की ओर से बड़ी सादड़ी थाने में शिक्षक सरदार कुमावत के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। इस मामले में पुलिस ने शिक्षक कुमावत को गिरफ्तार कर लिया है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें