गंगापुर पुलिस ने अवैध बजरी दोहन करने के मामले में 2 वर्ष में पहला ट्रैक्टर पकड़ा

 


गंगापुर (सुरेश शर्मा)।

गंगापुर पुलिस द्वारा 2 वर्ष में केवल मात्र एक अवैध बजरी दोहन करने वाले ट्रैक्टर को पकड़ा गया। उसके विरुद्ध खनिज विभाग द्वारा 2 वर्ष में पहली एफआईआर अवैध बजरी दोहन करने वालो के विरुद्ध गंगापुर थाने में दर्ज करवाई गई। 

पोटला पुलिस चौकी प्रभारी जेठमल ने बताया कि माधुपुरा गांव के निकट अवैध बजरी दोहन कर ले जा रहे ट्रैक्टर को गंगापुर थाना प्रभारी राजूराम पलासिया के द्वारा पकड़ा गया। अवैध बजरी दोहन व परिवहन करने वाले ट्रैक्टर की सूचना गंगापुर पुलिस थाना द्वारा खनिज विभाग भीलवाड़ा को दी गई। सर्वेयर खनिज विभाग अभियंता कौशल शर्मा द्वारा गंगापुर थाने में माधुपुरा गांव के निकट बजरी से भरे हुए, पुलिस द्वारा पकड़े गए ट्रैक्टर के विरुद्ध गंगापुर थाने में अवैध बजरी दोहन करने का मामला दर्ज करवाया गया। मामले की जांच पोटला पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा की जा रही है।

 खबर का हुआ असर

 गंगापुर थाना क्षेत्र व गंगापुर उपखंड क्षेत्र में बजरी माफियाओं के आतंक के चलते, रोजाना अवैध बजरी दोहन करने वाले 100 से अधिक ट्रैक्टर गंगापुर पुलिस थाना, पोटला पुलिस चौकी, गंगापुर उपखंड कार्यालय, गंगापुर तहसील कार्यालय, गंगापुर पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय के बाहर से रोजाना निकल रहे हैं। दिनांक 15 मई को गंगापुर उपखंड क्षेत्र में अवैध बजरी दोहन व परिवहन के मामले को उजागर किया गया। उसके बाद पुलिस व प्रशासन हरकत में आया और 2 वर्ष के बाद पहले अवैध बजरी दोहन व परिवहन करने वाले ट्रैक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

 विधानसभा सत्र में विधायक द्वारा उठाए गए प्रश्न के जवाब में गंगापुर थाने द्वारा अवैध बजरी दोहन करने के जवाब में 3 वर्ष में केवल मात्र दो अवैध बजरी दोहन करने वाले वाहनों के विरूद्ध गंगापुर पुलिस थाने द्वारा कार्यवाही की गई के आंकड़े पेश किए गए।

फिर बंदी नहीं देने वाले ट्रैक्टर के विरुद्ध की गई कार्रवाई

ट्रैक्टर संचालकों ने अपना नाम नहीं बताने पर कहा कि गंगापुर उपखंड क्षेत्र में महिने की 8 हजार रुपए बंदी के चलते अवैध बजरी दोहन व परिवहन करने वाले ट्रैक्टर संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होती है। महीने की बंदी नहीं देने वाले ट्रैक्टर संचालक के विरुद्ध पुलिस व प्रशासन कड़ी कार्रवाई करता है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत