चार दुकानों में आग, 2 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

 


अजमेर.

सोमवार सुबह  पॉश एरिया आदर्श नगर स्थित वुड होम फर्नीचर कॉम्प्लेक्स में  चार दुकानों में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।  3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिसमें 2 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो गया।  भीषण आग  से  अफरा-तफरी मच गई। 

सोमवार सुबह 7 बजे के करीब आदर्श नगर में स्थित वुड होम फर्नीचर कॉम्प्लेक्स में संचालित चार दुकानों में आग लगी। कॉम्प्लेक्स के मालिक मनजीत सिंह अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचे। अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियां और आदर्श नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की 6 से 7 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग के कारण दुकानों में सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

 कांप्लेक्स में चार दुकानें संचालित की जा रही थी। मालिक मनजीत सिंह ने बताया कि उनके कॉन्प्लेक्स में आस्था बुटीक, वुड होम फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक बाजार सहित सुपर मार्केट संचालित किया जा रहा था। आग लगने से चारों दुकानों में सारा सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित मनजीत सिंह ने बताया कि नुकसान का अब तक आकलन नहीं किया गया है। हालांकि 2 करोड़ से ज्यादा का नुकसान का अनुमान है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज