बम धमाका, 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत
नई दिल्लीअफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान के मिरानशाह में एक बड़ा विस्फोट हुआ है, जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई। इस बात की सूचना पाकिस्तान इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने दी। घटना यहां से 250 किलोमीटर दूर मीरन शाह शहर में हुई। हमले में मरने वाले बच्चों की उम्र चार से 11 साल के बीच है। यह भी बताया जा रहा है कि हमले में तीन सैनिकों की भी मौत हो गई। पाकिस्तान सेना के मीडिआ मामलों के विंग ने विस्फोट में जान गंवाने वाले सैनिकों की पहचान पाकपट्टन के 33 वर्षिया लांस हवलदार जुबैर कादिर, मुल्तान के 22 वर्षीय सिपाही कासिम मकसूद और हरिपुर के 21 वर्षीय सिपाही उजैर अफसर के रूप में की गई है। तो वहीं 'द डॉन' अखबार के मुताबिक विस्फोट में मरने वाले तीन बच्चों में चार वर्षी अनुम, आठ वर्षीय अहसान और 11 वर्षीय अहमद हसन शामिल हैं। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां हमलावर और उसके मददगारों की तलाश कर रही हैं। हाल के दिनों में पाकिस्तानी सैनिकों पर सीमा पार से हमले बढ़े हैं। बता दें, इससे पहले पिछले महीने भी पाकिस्तान में सेना के दो जवान सारारोघा के दक्षिणी वजीरिस्तान में मारे गए थे, जब वे आतंकवादियों के खिलाफ गोलीबारी कर रहे थे। तो वहीं 23 अप्रैल को उत्तरी वजीरिस्तान के देवागर इलाके में सीमा पार से हुए हमले का जवाब देते हुए तीन जवान मारे गए थे। पाकिस्तान ने इस तरह के हमले शुरू करने के लिए अफगानिस्तान के क्षेत्र के इस्तेमाल की निंदा की है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आत्मघाती हमले की निंदा की है और लोगों के मारे जाने पर दुख जताया है। उन्होंने एक बयान जारी कर बच्चों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की। सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी हमले की निंदा की है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें