31 मई की शाम 8 से 11 बजे तक बंद रहेंगे 6700 पेट्रोल पंप

 


राजस्थान में  6700 पेट्रोल पंप 31 मई की शाम 8 से 11 बजे तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही पेट्रोल पंप संचालक कल ईंधन भी नहीं खरीदेंगे। राजस्थान पैट्रोल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने बताया कि प्रदेशभर के पेट्रोल पंप संचालक पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर विरोध कर रहे हैं। बावजूद इसके सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही। जिससे राजस्थान के 17 सीमावर्ती जिलों में 200 से ज्यादा पेट्रोल पंप बंद हो गए हैं। ऐसे में कल प्रदेशभर के पेट्रोल पंप 3 घंटे के लिए बंद रहेंगे। ताकि हम अपनी जायज मांगों को सरकार तक पहुंचा सके।

बगाई ने कहा कि सरकार हमारी सिर्फ दो मांगों को पूरा करें। जिनमें पहली मांग कमीशन में बढ़ोतरी की है। जबकि दूसरी मांग प्रदेश स्तर पर पेट्रोल और डीजल की एक कीमत रखने का है। ताकि घाटे में चल रहा पेट्रोल पंप का व्यवसाय सुचारू हो सके।

राजस्थान पैट्रोल डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने बतराय कि 2017 के बाद से पेट्रोल डीजल बेचने पर उनका कमीशन नहीं बढ़ाया गया है। जबकि पेट्रोल डीजल का न्यूनत्तम स्टॉक रखने के लिए डीलरों को जो निवेश करना होता है। वो महंगे दामों के चलते दोगुना हो चुका है। ऐसे में 60 से 70 रुपए में जब पेट्रोल मिला करता था और 45 से 50 रुपये में जब डीजल मिल रहा था। उस समय उन्हें जो कमीशन मिला करता था।

वहीं कमीशन पेट्रोल डीजल की कीमत 100 रुपये से ऊपर जाने पर मिल रहा है। जिससे मौजूदा समय में पेट्रोल पंप मालिकों को पेट्रोल बेचने पर 3.85 रुपये प्रति लीटर तो डीजल बेचने पर 2.58 रुपये प्रति लीटर का कमीशन मिलता है। जिससे खर्चा निकल पाना भी मुश्किल हो गया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली