3 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले एक और आरोपी का एनकाउंटर


गुना.

गुना पुलिस को आरोन थानान्तर्गत पुलिस कर्मियों की हत्या के मामले में एक और सफलता उस समय लगी जब इस हत्याकांड का आरोपी छोटू उर्फ जहीर खान मोटर साइकिल से राजस्थान की और भाग रहा था। उसी समय पुलिस ने उसकी घेराबंदी की और धरनावदा थानान्तर्गत भदोड़ी रोड़, तेजाजी का चबूतरा ग्राम हरीपुर के पास उससे भिड़ंत हो गई और उसके द्वारा की गई फायरिंग का जवाब पुलिस ने गोलियों से दिया, जिसमें वह ढेर हो गया। उसकी लाश को पोस्टमार्टम के बाद उसके घर शाढोरा जिला अशोकनगर भेज दी है। पुलिस ने उस पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

News

   पुलिस अधीक्षक ने की  पुष्टि

 आरोन थानांतर्गत सगा बरखेड़ा के पास सहरोक की पुलिया पर शिकारियों ने तीन पुलिस कर्मी एसआई राजकुमार जाटव, प्रधान आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम मीणा की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिनको पुलिस विभाग ने शहीद का दर्जा दिया है। इनकी हत्या कर भागे बदमाशों की तलाश में गुना पुलिस जुटी हुई है। इस घटना के अज्ञात आरोपियों की तलाश व  इस तरह रहा घटनाक्रम

 पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के अनुसार, घटना को अंजाम देने वाले शेष आरोपियों में से एक आरोपी छोटू उर्फ जहीर के 17 मई को सुबह पांच बजे करीब एक मोटर साइकिल से गुना तरफ से राजस्थान तरफ भागे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर ग्राम भदोड़ी तेजाजी का चबूतरा ग्राम हरीपुर थाना धरनावदा पर पुलिस पार्टी लगाई जाकर चेकिंग कराई गई, जहां पर ग्राम भदोड़ी तरफ से उक्त मोटर साइकिल से आता दिखाई देने पर पुलिस ने उसको हाथ देकर रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने मोटर साइकिल रोड के साइड में पटककर पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। इस दौरान पुलिस ने उससे सरेंडर करने को कहा, लेकिन छोटू द्वारा पुलिस पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं। इसपर पुलिस की ओर से भी आत्म रक्षार्थ में फायर किए गए।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत