बेटी की दहेज हत्या का मामला दर्ज कराने वाला हैडकांस्टेबल पिता पेशियों पर गवाही देने कोर्ट में नहीं हुआ पेश, 500 रुपये के जुर्माने पर उपस्थिति के कोर्ट ने दिये आदेश
भीलवाड़ा हलचल न्यूज. बेटी की ससुराल में जहर देकर हत्या करने के का मामला दर्ज कराने वाला पुलिस हैड कांस्टेबल को न्यायालय विगत कई पेशियों से गवाही के लिए लगातार तलब कर रहा है, लेकिन वह गवाही देने नहीं आया। हैडकांस्टेबल के सोमवार को तारीख पेशी पर नहीं आने और अधिवक्ता के जरिये उपस्थिति के लिए समय चाहने का प्रार्थना-पत्र पेश करने पर न्यायालय ने हैडकांस्टेबल के अधिवक्ता को अवसर दिया कि 500 रुपये जुर्माने पर अगली पेशी 20 मई को उसे कोर्ट में उपस्थित करावें। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें