सुबह सवेरे बुजुर्ग के साथ लूटपाट , 5 तोला सोना ले गई अज्ञात महिला
बिजोलिया ( कपिल विजय ) घर के बाहर खड़ी 92 वर्षीय महिला के साथ आज एक अज्ञात महिला ने विधवा पेंशन का झाँसा देकर महिला के घर में घुस सोने के ज़ेवरात लूट लिये । बसंतीलाल मेवाडा ने बताया की उनकी 92 वर्षीय माँ शांति देवी पत्नी तुलसीराम मेवाडा अपने घर के बाहर सुबह 8.30 बजे बेठी थी । इस दोरान सलवार सूट पहनी एक महिला ने आकर उन्हें विधवा पेंशन चालू करने का झाँसा दिया ओर फ़ोटो खिचने के बहाने गले में पहने सोने के ज़ेवरात उतार लिये । महिला ने इस दोरान घर में बुजुर्ग महिला के अलावा किसी अन्य के नही होने का फ़ायदा उठाते हुए , फ़ोटो घर में साफ़ नही आने का कारण बताते हुए घर के बाहर स्थित एक निजी अस्पताल के बाहर ले आई ओर फ़ोटो खिचवाने लगी । अज्ञात महिला ने इस दोरान बुजुर्ग को बातों में लेकर बॉस को बुलाने की बात कहकर रफू चक्कर हो गई । पुलिस ने मोके पर पहुँच जाँच शुरू की है , पुलिस अज्ञात महिला की पहचान के लिये सीसीटीवी फ़ुटेज खंगाल रही है । क्षेत्र के सबसे अधिक यातायात वाले मुख्य मार्ग पर इस तरीक़े की घटना लोगों में चर्चा का विषय है , मुख्य मार्ग मंदाकिनी रोड , शमशान मार्ग , पार्श्वनाथ मार्ग जैसे चहल पहल वाले इलाक़े में हुई लूटपाट लोगों के गले नही उतर रही है । पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक केलाश चंद्र , एएसआई ओम प्रकाश एवं कोस्टेबल बबलू ने घटना स्थल पर पहुँच जानकारी जुटाई । ये सामान हुए चोरी : बुजुर्ग महिला से लगभग 5 तोला सोना जिसमें टॉप्स , झुमका , मादलिया एवं 12 मोती अज्ञात महिला लूटकर ले गई है । घर में कोई नही था , किरायेदार काम पर गये : बुजुर्ग महिला के साथ हुई लूटपाट की घटना के दोरान उनके घर में कोई नही था । बुजुर्ग के 6 पुत्र है , जो अलग अलग जगह पर रहते है , वही मकान में किराये से रहने वाले पूरातत्व विभाग के कर्मचारी भी मंदाकिनी मंदिर में कार्य से गये हुए थे । सूचना पर सभी लोग मोके पर पहुँचे , बुजुर्ग का लूटपाट की घटना के बाद रो-रोक़र बुरा हाल है । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें