आज ही भरा लें पेट्रोल-डीजल ,राजस्थान के 6000 से ज्यादा पेट्रोल पंप कल रहेगे बंद,
जयपुर.राजस्थान राज्य समेत देश भर के हजारों पेट्रोल पंप मालिकों ने 31 मई को कई घंटों के लिए फ्यूल प्वाइंट बंद रखने का ऐलान किया है। पैंट्रोल पंप डीलर्स का कहना है कि उनको जो माल भेजा जा रहा है उस पर मार्जिन कम है, उसे बढ़ाया जाए। इसी बात को लेकर कई घंटों तक पैट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान किया गया है। इसे लेकर पहले भी कई बार सरकार से बातचीत हो चुकी है लेकिन इसके पॉजिटिव रिस्पॉंस न मिलने के कारण यह स्ट्राइक की जा रही है। ये मांगे हैं पैट्रोल पंप संचालकों की पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि करीब पांच साल से उनके लिए किसी भी तरह का मार्जिन नहीं बढ़ाया गया है। साथ ही पांच सालों से न तो कोई कमीशन बढ़ा है और न ही किसी अन्य तरह की आय में ही बढ़ोतरी हुई हैं। जबकि पांच साल के दौरान सरकार ने पैट्रोल पर चालीस से पचास रुप तक बढ़ाया है। डीलर्स का कहना है कि पांच सालों के दौरान उनके खर्च दुगने हो गए है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही पेट्रोल पंप बंद करने की नौबत आ जाएगी। संचालकों का कहना है कि सरकार के प्रतिनिधियों से पहले भी कई बार संवाद करने की कोशिश की गई है लेकिन हमेशा आश्वासन ही मिलता है। ऐसे में अब विरोध पर उतरना पड़ रहा है। सरकार से दो प्रमुंख मांगे हैं कि पहली कमीशन में बढ़ोतरी और दूसरी पूरे राज्य में पेट्रोल डीजल का बिक्री मूल्य एक समान रखा जाए। बिक्री मूल्य असमान होने के कारण भारी नुकसान उठाना पड रहा है। इतना कमीशन मिलता है पंप संचालकों को 31 मई को रात 8 से 11 बजे तक रहेगी स्ट्राइक |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें