65 यूनिट रक्तदान
भीलवाड़ा (हलचल / प्रकाश चपलोत)। सिक्योर मीटर एंड सर्विसेज भीलवाड़ा प्राईवेट लिमिटेड के तत्वाधान में आज गांधीनगर स्थित ऑफिस में महात्मा गांधी अस्पताल की ब्लड बैंक टीम की देखरेख में स्वैछिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। सिटी मैनेजर डी.एन.राव , रेवेन्यू मैनेजर गौरव माहेश्वरी और संजय नायक ,महात्मा गांधी अस्पताल से मेडिकल ऑफ़िसर डा.अतुल तिवारी , सुमन तिवारी और नर्सिंग ऑफ़िसर निमिचंद जैन सहित सिक्योर मीटर के स्टाफ उपस्थित थे। रक्तदान शिविर में 65 यूनिट रक्तदान हुआ। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें