मैराडोना की जर्सी 67 करोड़ में नीलाम:स्पोर्ट्स में अब तक की सबसे बड़ी बोली, इसे पहनकर 1986 वर्ल्ड कप में दागा था हैंड ऑफ

 

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी में शामिल डिएगो माराडोना की 1986 वर्ल्डकप में क्वार्टर फाइनल में पहनी गई जर्सी नीलामी में 67.58 करोड़ रुपये (7.1 मिलियन पाउंड) मिले हैं। अब वह नीलाम में अधिक रकम हासिल करने वाली चीज बन गई है।

जर्सी के साथ जुड़ा है विवाद
इस मैच में माराडोना के साथ एक विवाद भी जुड़ा है और इसे 'हैंड ऑफ गॉड गोल' के लिए भी जाना जाता है। दरअसल इस मैच में माराडोना के एक गोल को लेकर विवाद था। माराडोना हेडर से गोल करना चाहते थे, लेकिन गेंद कथित तौर पर उनके हाथ से टकराकर गोल पोस्ट में चली गई थी और मैच रेफरी इसे नहीं देख पाए और गोल को मान्यता दे दी। इस मैच में माराडोना ने इंग्लैंड की लगभग पूरी टीम को अपनी शानदार ड्रिबलिंग से छकाते हुए गोलकर टीम को यादगार जीत दिलाई थी। मेक्सिको सिटी में 22 जून 1986, को खेले गये इस मैच का महत्व और भी अधिक था, क्योंकि चार साल पहले ब्रिटेन और अर्जेंटीना के बीच फॉकलैंड द्वीप को लेकर संघर्ष हुआ था।

साल 2002 में उनके दूसरे गोल को चुना गया सदी का सर्वश्रेष्ठ गोल
माराडोना के इस मैच में किए गए दूसरे गोल को 2002 में फीफा ने सदी का सर्वश्रेष्ठ गोल चुना था। वहीं मारोडा ने विवादित गोल को लेकर कहा कि यह गोल माराडोना के सिर और भगवान के हाथ के मिश्रण से हुआ था। इस मैच में अर्जेंटीना ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया था। अर्जेंटीना बाद में फाइनल में जीत दर्ज कर चैंपियन बना था।

माराडोना ने विपक्षी खिलाड़ी के साथ बदली थी जर्सी
इस मैच के बाद माराडोना ने इंग्लैंड के मिडफील्डर स्टीव हॉज के साथ जर्सी की अदला-बदली की। उन्होंने अब तक इसे कभी बेचा नहीं था। यह पिछले 20 सालों से मैनचेस्टर में इंग्लैंड के राष्ट्रीय फुटबॉल संग्रहालय में है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत