मैराडोना की जर्सी 67 करोड़ में नीलाम:स्पोर्ट्स में अब तक की सबसे बड़ी बोली, इसे पहनकर 1986 वर्ल्ड कप में दागा था हैंड ऑफ
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी में शामिल डिएगो माराडोना की 1986 वर्ल्डकप में क्वार्टर फाइनल में पहनी गई जर्सी नीलामी में 67.58 करोड़ रुपये (7.1 मिलियन पाउंड) मिले हैं। अब वह नीलाम में अधिक रकम हासिल करने वाली चीज बन गई है। जर्सी के साथ जुड़ा है विवाद साल 2002 में उनके दूसरे गोल को चुना गया सदी का सर्वश्रेष्ठ गोल माराडोना ने विपक्षी खिलाड़ी के साथ बदली थी जर्सी |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें