श्री सांवलिया सेठ के भंडार से निकले 75.17 लाख रुपए:तीसरे चरण की गिनती पूरी, कुल 6.34 करोड़ रुपए मिले
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ के तीर्थ स्थल श्रीसांवलिया जी में चतुर्दशी पर खोले गए भंडार की राशि की गिनती आज गुरुवार को भी की गई। यह गिनती का तीसरा चरण है जिसमें 75 लाख 17 हजार 500 रुपए मिले। अब तक गिनती में कुल 6 करोड़ 34 लाख 8 हजार 126 रुपए दान राशि मिल चुकी है। गिनती अभी भी बाकी है। साथ ही सोने-चांदी की भी गिनती बाकी है। श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल के सदस्य संजय मंडोवरा ने बताया कि भगवान श्री सांवरा सेठ का भंडार चतुर्दशी के दिन राजभोग आरती के बाद कड़ी सुरक्षा में खोला गया था। पहले दिन की गिनती में 5 करोड़ 11 लाख 18 हजार रुपए की गणना हुई थी। उसके बाद कुछ दिनों तक गिनती नहीं हो पाई। बुधवार को गिनती के दूसरे चरण में 47 लाख 72 हजार 626 रुपए मिले। वहीं, आज गुरुवार को 75 लाख 17 हजार 500 रुपए मिले। अब तक कुल 6.34 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। भगवान श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र से प्राप्त राशि की गणना श्री सांवलिया सेठ मंदिर परिसर में स्थित हाॅल में सार्वजनिक रूप से की गई। श्री सांवलिया सेठ के भंडार से निकली हुई राशि की गिनती अभी तक पूरी नहीं हो पाई। शेष बची राशि की गिनती शुक्रवार को की जाएगी। साथ ही सोना चांदी का वजन भी करना बाकी है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें