जूते और फर्श की तस्वीर से पेपर लीक का खुलासा, 8 गिरफ्तार
रीट पेपर लीक को लेकर सियासत अभी तक जारी है। रीट पेपर लीक की अभी जांच पूरी भी नहीं हुई है कि राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हो गए। 14 मई की दूसरी पाली में हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। पेपर लीक के बाद एक्शन में आई एसओजी ने वायरल हो रहे प्रश्न पत्र की तस्वीर से पेपर लीक करने वाले परीक्षा केंद्र तक पहुंच गई प्रश्न पत्र की सीरीज से परीक्षा केंद्र तक पहुंची एसओजी ऐसे खुली पोल एसओजी की टीम झोटवाड़ा स्थित दिवाकर पब्लिक स्कूल पहुंची। जांच के दौरान एसओजी ने पाया कि परीक्षा केंद्र में स्ट्रांग रूम के पास बने कमरे का फर्श सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में दिख रहे फर्श से मेल खाता है। इसके साथ ही तस्वीर में प्रश्न पत्र के साथ एक जूता भी नजर आ रहा है, इसी तरह का जूता परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी कर रहे व्यक्ति ने भी पहना हुआ था। स्ट्रांग रूम से निकाला गया था पेपर उसके बाद एसओजी ने स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जिसमें सामने आया कि 11 बजे स्ट्रांग रूम में पेपर रखा गया लेकिन परीक्षा से पहले प्रश्न-पत्र स्ट्रांग रूम से निकालकर पास में बने एक कमरे में ले जाया गया। इसके बाद प्रश्न पत्र को सॉल्व किया गया। फिर उसकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर भेजा गया।
एसओजी ने पेपर लीक करने के आरोप में परीक्षा केंद्र अधीक्षक शालू शर्मा, शालू शर्मा के पति सहायक अधीक्षक मुकेश, स्ट्रांग रूम सिक्योरिटी प्रभारी एएसआई रतनलाल, टीपीएस कंपनी के प्रभारी सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। एफआईआर दर्ज करने के बाद सभी आठ लोगों को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। जिनसे एसओजी मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें