जिले में आधार का 97 प्रतिशत नामांकन पूर्ण, बच्चो के नामांकन हुए मात्र 2 प्रतिशत

 


चित्तौड़गढ़ हलचल न्यूज

सरकारी तंत्र को चुस्त एवं दूरस्त करने में सूचना प्रौद्यौगिकी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। आज आधार नम्बर के प्रति बड़ते विश्वास ने इसे और प्रभावी स्वरुप प्रदान किया है। चित्तौड़गढ़ जिले में इस क्षैत्र में प्रभावी कार्य हुआ है अब तक 92 प्रतिशत जनसंख्या का आधार नामांकन किया जा चुका है। जिले में लगभग 72 केन्द्रो पर आधार अद्यतन एवं नामांकन का कार्य किया जा रहा है। (सीईएलसी) बाल आधार केन्द्र भी जिले में कार्यरत है।  सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अतिरिक्त पोस्ट ऑफिस, बैंक द्वारा आधार नामांकन एवं अद्यतन का कार्य संपादित किया जा रहा है।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा केवल राजकीय परिसरों में ही केन्द्र संचालित किये जा रहे है । निजी ई-मित्र केन्द्रों पर संचालित आधार केंद्र के बारे किसी भी शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1947 पर शिकायत दर्ज करा सकते है। आधार का नया नामांकन निःशुल्क है। आधार में बायोमेट्रिक अपडेशन कराने पर आधार प्राधिकरण ने सेवा शुल्क 100/- निर्धारित किया हुआ है। जो नागरिक को वहन करना है। आधार में मोबाइल नम्बर अपडेट कराने का सेवा शुल्क रु. 50/- निर्धारित है । जो नागरिक को वहन करना है। आधार के नाम में करेक्शन पुर्ण जीवन में केवल एक बार ही किया जा सकता है। आधार में जन्म दिनांक में परिवर्तन भी केवल एक बार ही किया जा सकता है। यदि किसी नागरिक के पास कोई भी प्रमाण - पत्र उपलब्ध नहीं है तो आधार प्राधिकरण द्वारा निर्धारित प्रपत्र फोटो लगाकर प्रपत्र को सांसद/विधायक या जन प्रतिनिधी से प्रमाणित करा कर आधार नामांकन करा सकते है। कई नागरिकों के फिंगर स्कैन नहीं होने से या रेटिना में समस्या होने से अपडेशन / नामांकन नहीं हो पा रहे है। उन्हे उपखण्ड अधिकारी के यहां आवेदन करें एवं उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से अनुशंसा प्राप्त होने पर आधार बनाया जा सकता है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत