जिले में आधार का 97 प्रतिशत नामांकन पूर्ण, बच्चो के नामांकन हुए मात्र 2 प्रतिशत
चित्तौड़गढ़ हलचल न्यूज सरकारी तंत्र को चुस्त एवं दूरस्त करने में सूचना प्रौद्यौगिकी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। आज आधार नम्बर के प्रति बड़ते विश्वास ने इसे और प्रभावी स्वरुप प्रदान किया है। चित्तौड़गढ़ जिले में इस क्षैत्र में प्रभावी कार्य हुआ है अब तक 92 प्रतिशत जनसंख्या का आधार नामांकन किया जा चुका है। जिले में लगभग 72 केन्द्रो पर आधार अद्यतन एवं नामांकन का कार्य किया जा रहा है। (सीईएलसी) बाल आधार केन्द्र भी जिले में कार्यरत है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अतिरिक्त पोस्ट ऑफिस, बैंक द्वारा आधार नामांकन एवं अद्यतन का कार्य संपादित किया जा रहा है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें