आसमान में पायलट बेहोश, यात्री ने संभाला स्टीयरिंग:प्लेन उड़ाना नहीं जानते थे, ATC के इंस्ट्रक्शंस से 70 मील दूर कराई सुरक्षित लैंडिंग
फ्लोरिडा। उड़ान के दौरान अगर प्लेन का पायलट बेहोश हो जाए या मर जाए, इसके बाद यात्रियों में से कोई एक उठकर प्लेन को सुरक्षित लैंड करा दे। ये सीन आपने हॉलीवुड से बॉलीवुड तक की फिल्मों में कई बार देखा होगा, लेकिन अमेरिका में यह घटनाक्रम सच में हो गया है। फ्लोरिडा में बीच आसमान में उड़ रहे प्लेन के पायलट की तबीयत अचानक खराब हो जाने पर एक ऐसे यात्री ने उसे 70 मील तक उड़ाया, जिसे प्लेन उड़ाने की A B C भी मालूम नहीं थी। इतना ही नहीं इस यात्री ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) के इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करते हुए प्लेन को सुरक्षित लैंड भी करा दिया। इस यात्री की पहचान गोपनीय रखी गई है। यात्री ने 14 सीटर यूटिलिटी प्लेन उड़ाया ATC ने एक एक्सपर्ट को बनाया इंस्ट्रक्टर दूसरे प्लेन के पायलट सुनकर चौंक गए एविएशन एक्सपर्ट बोला- यह अपनी तरह की पहली घटना |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें