हजारी खेड़ा: हाईवे पर फिर हादसा जाम लगा, आरटीओ की चल रही थी जांच


   भीलवाड़ा बीएचएन।  पुर बाइपास पर बुधवार सुबह हजारी खेड़ा के निकट एक बार फिर हादसा हुआ है। परिवहन विभाग के चेकपोस्ट पर एक टैंकर आगे खड़े वाहन से टकरा गया। हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया, जबकि आगे वाला वाहन हादसे के बाद फरार हो गया। घायल चालक को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर हादसे के बाद मौके पर जाम भी लग गया। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब परिवहन विभाग हादसे का कारण बना है। पूर्व में भी कई बाद ऐसे हादसे हो चुके हैं, जिनमें परिवहन विभाग के गार्डों की जान तक जा चुकी है, लेकिन इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए न तो परिवहन विभाग और न ही पुलिस और प्रशासन कुछ कर पाया है।  
पुर थाना प्रभारी गजराज चौधरी ने बताया कि आरटीओ इंस्पेक्टर महेश पारीक के नेतृत्व में बुधवार को परिवहन दस्ता हजारीखेड़ा में चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की जांच कर रहा था। बुधवार सुबह इस चेकपोस्ट पर एक वाहन खड़ा था। इसी दौरान मांडल की ओर से चित्तौडग़ढ़ की ओर जा रहे खाली टैंकर को परिवहन दस्ते के अचानक रुवाने से यह टैंकर वहां खड़े वाहन से टकरा गया। हादसे में टैंकर का चालक घायल हो गया। जबकि वह वाहन वहां से चला गया, जिसके पीछे टैंकर भिड़ा। घायल को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। पुर थाने के एएसआई बी.सिंह ने कहा कि चालक के बयान दर्ज होने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी कि हादसा क्यूं और कैसे हुआ।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली