शादी की पहली वर्षगांठ के दिन दिया घिनौने कांड को अंजाम, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार
जयपुर। लालसोट क्षेत्र के चांदसेन गांव में युवक ओमप्रकाश गुर्जर (30) की हत्या के मामले का पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा कर मृतक की पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया है कि प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर पत्नी रेशन्ता व प्रेमी धर्मवीर उर्फ पिंटू टाइगर ने हत्या की। खास बात यह है कि शादी की पहली वर्षगांठ के दिन मृतक की पत्नी ने इस घिनौने कांड को अंजाम दिया। हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने शारीरिक संबंध भी बनाए। पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि 15 मई को मृतक ओमप्रकाश के पिता रामजीलाल गुर्जर अपने मामा के यहां सलेमपुर गया हुआ था। इस दौरान मौका पाकर साजिश रचते हुए मृतक की पत्नी ने नशीली दवा सब्जी में मिला दी। भोजन के कुछ देर बाद मृतक ओमप्रकाश व उसकी मां अचेत हो गए। इसके बाद आरोपी धर्मवीर उर्फ पिंटू टाइगर निवासी बालाखेड़ा थाना नादौती जिला करौली ने प्रेमिका के साथ मिलकर कुल्हाड़ी के वार से उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपियों ने घटना को लूट का रूप देने का प्रयास कर घर के बक्से को खोलकर सामान बिखेर दिया था। पुलिस को मौके पर एक पुडिय़ा में दवा का चूरा मिला। तलाश करने पर रसोई के पास नशीली गोलियों का रैपर व दवा पीसने के काम में ली गई मूसली भी मिली तो संदेह और गहरा गया। इससे वारदात में किसी परिजन का हाथ होने का अंदेशा हुआ। सास के बयान से घूमी शक की सुई पूछताछ में मृतक की मां ने बताया कि वह नियमित सुबह जल्दी उठ जाती थी, लेकिन वारदात के दिन देर सुबह तक उसकी नींद नहीं खुली व शरीर में कमजोरी महसूस हुई। साथ ही बताया कि शाम को बहू रेशन्ता ने खाना बनाकर खिलाया था। ऐसे में शक की सुई मृतक की पत्नी की तरफ गई, जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। रिश्ते में चाचा लगता है प्रेमी कि हत्या का आरोपी धर्मवीर गुजरात के अहमदाबाद में पान की दुकान पर नौकरी करता है, जो कि कुछ दिनों पहले ही अपने गांव बालाखेड़ा आया था। मृतक की पत्नी आरोपी युवक की बुआ की पौत्री है। ऐसे में वह उसका चाचा लगता है। दोनों का कुछ समय पूर्व पीहर बामनवास के गुर्जर कालोता में पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान प्रेम संबंध स्थापित हुए थे। अफेयर को छिपाने के लिए प्रेमी व प्रमिका ऑनलाइन कॉलिंग करते थे, लेकिन कुछ दिनों पूर्व पति को इसकी भनक लग गई थी। वारदात के बाद बनाए संबंध पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि वारदात के दिन ओमप्रकाश व रेशन्ता की शादी की सालगिरह थी। घर पर ससुर के नहीं होने पर प्रेमी व प्रेमिका ने पति व सास को नशीली दवा खिलाकर बेहोश करने व वारदात को अंजाम देने की रूपरेखा बनाई। हत्या की वारदात से सबकुछ सामान्य रखने के लिए पहले पति से प्रेमालाप किया। वहीं पति की हत्या के बाद शव के पास प्रेमी से शारीरिक संबंध भी स्थापित करने की बात सामने आई है। ऐसे में पुलिस ने महिला के कपड़े भी जब्त किए। इसके अलावा नशीली दवाओं के खाली रैपर, हत्या की वारदात में काम ली गई कुल्हाड़ी व बाइक भी बरामद कर ली है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें