वाटर पार्क चलाने के बदले हफ्ता मांगने व संचालिका को पति सहित जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो गिरफ्तार

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। फन सिटी वाटर पार्क संचालिका से अभद्रता कर वाटर पार्क चलाने के बदले हर माह 30 हजार रुपये हफ्ते की मांग कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में प्रताप नगर पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।  
प्रताप नगर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि फन सिटी वाटर पार्क की मालिक ने रिपोर्ट दी थी कि 17 मई की दोपहर साढ़े तीन बजे के लगभग चार व्यक्ति स्वीफ्ट कार में बैठकर आये। गेट पर टिकिट लेने के लिए गाली-गलौच करने लगे।  
सभी ने शराब पी रखी थी। इसके चलते गेट काउंटर पर मैनेजर वीरेंद्र पारीक ने उन्हें मना कर दिया। इसके बाद टिकिट रिटर्न कर उन्हें 1600 रुपये का भुगतान वापस दे दिया। इनमें से सोनू माली ने गाली-गलौच कर अभद्रता की। धक्का दिया। उसके साथ दुर्गालाल व एक अन्य व्यक्ति और नीली टीशर्ट पहने व्यक्ति ने 30 हजार रुपये प्रति माह हफ्ता देने के लिए कहा। साथ ही धमकी दी कि हफ्ता नहीं देने पर वाटर पार्क नहीं चलने देने व पति-पत्नी को जान से मार देंगे।  
पहले 2018 में  जिन लोगों ने वाटर पार्क पर हमला किया, वो लोग हमारे दोस्त हैं। अब की बार तुम्हार बचना मुश्किल है। यह बात सोनू माली चिल्ला कर कह रहा था। स्टाफ  ने संचालिका का बचाव किया। सीसी टीवी फुटेज में घटना रिकार्ड हो गई। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों पथवारी रोड़, गायत्रीनगर निवासी सोनू माली पुत्र प्रेमशंकर माली व बासा का खेड़ा निवासी दुर्गालाल पुत्र सीताराम शर्मा को गिरफ्तार किया है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली