पुलिस कांस्टेबल परीक्षा से पहले होगी बायोमेट्रिक जांच


जयपुर ।प्रदेश में आयोजित होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी हुए हैं। जो अभ्यार्थी 13 से 16 मई को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, इन दिशा-निर्देशों को अच्छे से जान लें। दरअसल इस परीक्षा में प्रवेश बायोमैट्रिक जांच से मिलेगा, इसके लिए उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा, कि उनके हाथ में किसी तरह की स्याही, केमिकल,मेहंदी आदि न लगे हों। ऐसे उम्मीदवारों को प्रवेश नहीं मिलेगा। नकल रोकने और फर्जी उ्ममीदवारों को परीक्षा में बैठने से रोकने के लिए पुलिस ने जैमर, बायोमेट्रिक पहचान आदि जैसे उपाय किए हैं। आपको बता दें कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं।  अभ्यर्थी police.rajasthan.gov.in या recruitment2.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 4438 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 13 से 16 मई तक होगी। राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि तैयारियां पूरी हैं। सभी 470 केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे ताकि इंटरनेट की मदद से किसी तरह का फर्जीवाड़ा न हो। सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। परीक्षार्थियों का बायोमैट्रिक सत्यापन होगा। इस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या 18.83 लाख है। यानी हर पद के लिए 410 अभ्यर्थी दावेदार हैं। एग्जाम रोजाना दो-दो शिफ्टों में होगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत