सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों व घायलों को सहायता राशि स्वीकृत
चित्तौड़गढ़ BHN मुख्यमंत्री सहायता कोष से जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने पांच अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों के परिजन एवं घायलों के लिए 3 लाख 62 हजार 500 रूपये की सहायता राशि स्वीकृत करने का आदेश जारी किया है। कलक्टर ने सहायता राशि मृतकों के परिजन एवं घायलों के बैंक खातों में अविलंब जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। इनमें तीन व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को एक-एक लाख रूपये, जबकि सड़क दुर्घटना में तीन गंभीर घायलों को 20-20 हजार रूपये तथा सड़क दुर्घटना में एक सामान्य घायल होने पर 2 हजार 500 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें