बाल-बाल बचे मंत्री सालेह मोहम्मद,गनमैन और ड्राइवर घायल
जोधपुर से 30 किलोमीटर की दूर केरु फाटक के पास कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद शनिवार सुबह जोधपुर से पोकरण जाते समय उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में उनके गनमैन और चालक को हल्की चोटें आई हैं। । गलत दिशा में आ रहे गैस सिलेंडर से भरे एक मिनी ट्रक से मंत्री सालेह मोहम्मद की कार टकरा गई। गनीमत रही कि वो कार में पीछे बैठे थे। ऐसे में उन्हें कोई चोट नहीं आई। दुर्घटना में कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं गनमैन और ड्राइवर घायल हो गए, जिनका प्राथमिक उपचार किया गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मंत्री के पोकरण जाने के लिए दूसरे कार की व्यवस्था करवाई। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें