भीलवाड़ा में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की हत्या!
भीलवाड़ा( संपत माली )प्रताप नगर थाना अंतर्गत बीती रात एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी साथ मारपीट करने से उसकी मौत हो गई इस संबंध में चित्तौड़गढ़ जिले के रहने वाले कैलाश चंद्र सालवी ने एक रिपोर्ट प्रताप नगर थाने में दिए जिसमें कहां गया है कि उसका भाई सीताराम सालवी एक फाइनेंस कंपनी में वसूली का काम करता था कल उसके साथ अंकुश और दो अन्य लोगों ने मारपीट की जिससे उसके सिर में चोट आई और उसकी मौत हो गई भाई कैलाश बी एचएन को बताया कि मारपीट के दौरान सीताराम ने उसकी पत्नी मंजू को फोन कर बताया कि हनुमान मंदिर के निकट उसके साथ अंकुश और दो अन्य लोग मारपीट कर रहे हैं उसे बचा लो। मृतक का शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह भी जानकारी मिली यह घटना मिर्ची मंडी के पास हुई है लेकिन स्थिति जांच के बाद ही साफ हो पाएगी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें