सिद्धू पटियाला जेल में करेंगे क्लर्क का काम

 


 

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पाटियाला सेंट्रल जेल में क्लर्क का काम करेंगे। साल 1988 के रोज रेज मामले में दोषी सिद्धू को इसके लिए तीन महिने तक ट्रेनिंग दी जाएगी। इन तीन महिनों की ट्रेनिंग में नवजोत सिंह सिद्धू को सिखाया जाएगा कि कोर्ट के लंबे फैंसलों को कैसे शॉर्ट किया जाए और उन्हें जेल रिकोर्ड कैसे संकलित किया जाए, यह भी बताया जाएगा।

कितनी मिलेगी सिद्धू को दिहाड़ी: जेल नियमावली के अनुसार सिद्धू को पहले 90 दिनों तक भुगतान नहीं किया जाएगा। तीन महिने का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद 40 रुपये से 90 रुपये प्रति दिन के बीच मजदूरी मिलेगी। उनका वेतन उनके कौशल के आधार पर तय किया जाएगा और कमाई उनके बैंक खाते में जमा की जाएगी।

 बैरक से ही काम करेंगे सिद्धू: जेल अधिकारी के मुताबिक पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सिद्धू अपने बैरक से ही काम करेंगे क्योंकि वो हाई प्रोफाइल कैदी हैं. बताया गया कि जेल से जुड़ी फाइलें उनकी बैरक में ही भेजी जाएंगी और उन्हें सेल से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. जेल अधिकारियों के मुताबिक सिद्धू बीते मंगलवार से क्लर्क का काम शुरू कर चुके हैं. वो दो शिफ्ट सुबह से दोपहर और और दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक काम करेंगे

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली