आदर्श हत्याकांड: वास्तविक हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन, सीएम का पुतला फूंका, कलेक्ट्रेट के गेट पर बांधी चूड़ियां

 


भीलवाड़ा जमनालाल तेली
आदर्श हत्याकांड में वास्तविक आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जहां एक ओर भाजपा और हिंदू संगठनों की ओर से जिला कलेक्ट्रेट के पास बेमियादी धरना दिया जा रहा है वहीं छात्र संगठन भी इसी मांग को लेकर मुखर होने लगे हैं।
इसी कड़ी में सोमवार को एबीवीपी की ओर से जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। सबसे बड़ी बात यह रही कि इस दौरान एक छात्रा ने कलेक्टे्रट के गेट पर चूड़ियां बांध दी और प्रशासन को संदेश दिया कि अब वे चूड़ियां ही पहनें। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शन के बाद सीएम का पुतला फूंका गया। एबीवीपी ने आदर्श के वास्तविक हत्यारों को गिरफ्तार करने के साथ ही प्रकरण में दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। उन्होंने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग भी की।

एक ओर पुलिस मुर्दाबाद तो दूसरी ओर पुलिस जिंदाबाद के नारे
आदर्श तापड़िया हत्याकांड को लेकर जहां एक ओर हिंदू संगठन और भाजपा की ओर से बेमियादी धरना दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर कुछ संगठनों ने धरने को गलत ठहराते हुए ज्ञापन सौंपा। कलेक्ट्रेट में एबीवीपी की ओर से पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया गया वहीं कुछ ही देर बाद संविधान बचाओ संघर्ष समिति व भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर मंच की ओर से ज्ञापन सौंपकर पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए गए। ज्ञापन में दोनों संगठनों की ओर से कहा गया है कि दलित मंच के नाम से कोई संस्था नहीं है और कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए एक व्यक्ति को इसका अध्यक्ष बनाकर उसे अपने साथ मिला लिया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत