खुलासा- पूर्व कर्मचारी की थी फैक्ट्री मैनेजर को अगवा कर फिरौती वसुलने की साजिश, चार साथी पकड़े, सरगना फरार

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। चित्तौडग़ढ़ हाइवे पर रीको एरिया स्वरुपगंज स्थित अजय इंडिया लिमिटेड के मैनेजर आनंदीलाल चेचाणी को घर लौटने के दौरान बीच राह से अगवा कर फिरौती वसूलने के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि इस वारदात की साजिश फैक्ट्री के ही पूर्व कर्मचारी बंटी ने रची थी, जो अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। पकड़े गये चारों बदमाशों को बापर्दा रखा गया है। 
मंगरोप पुलिस के अनुसार,  9 मई को आई सेक्टर आजाद नगर निवासी आनंदीलाल चेचाणी  46 ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। चेचाणी, रीको एरिया स्वरुपगंज स्थित अजय इंडिया लिमिटेड के मैेनेजर हैं, जो सात मई की शाम पौने आठ बजे  फैक्ट्री से डयूटी कर  घर आजादनगर जा रहे थे। फैक्ट्री के पास पुलिया के नीचे से सर्विस रोड से जाते समय  आरके प्रोसेस के पास कच्चे रास्ते पर पहुंचे कि पीछे से बाइक से आये दो लोगों ने बाइक आगे लगाकर चेचाणी की बाइक को रोक लिया।  इसी दौरान पीछे सेे ही एक अन्य बाइक पर आये तीन और युवकों सहित सभी पांचों बदमाशों ने परिवादी के साथ मारपीट कर झाडिय़ों से होकर गुवारड़ी बांध के जंगल में ले गये। चेचाणी को बंधक बनाकर 5 लाख रुपये फिरौती की मांग की। चेचाणी ने जब इतने पैसे होने से बदमाशों से मना किया तो उन्होंने मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। चेचाणी ने बदमाशों के सामने स्वीकार किया कि घर पर बच्चों की फीस के लिए डेढ़ लाख रुपये रखे हैं जो मंगवा कर दे सकता हूं। 
इसके बाद चेचाणी ने फैक्ट्री में काम करने वाले राजीव कुमार को घर भेजकर पत्नी से रुपये मंगवाये। राजीव रुपये लेकर गुवारडी के जंगल में आया और पैसे दिये, तब चेचाणी को बदमाशों ने धमकी देकर छोड़ दिया। साथ ही पुलिस में रिपोर्ट देने पर जान से मारने की धमकी दी। जेब में रखे तीस हजार चार सौ रुपये व अन्य सामान भी छीन लिया।  पुलिस की छानबिन के दौरान पता चला कि वारदात का षड्यंत्र इसी फैक्ट्री में मजदूरी करने वाले गुवारड़ी निवासी बंटी पुत्र देवा गुर्जर ने रचा और अपने साथी जमना लाल पुत्र चंपालाल गुर्जर निवासी गुवारड़ी व एक अन्य के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिलाया। इसके बाद पुलिस टीम ने बदमाशों की तलाश में संभावित स्थानों पर छापेमारी शुरु की। 22 मई को मुखबिर सूचना मिली कि मैनेजर को अगवा कर फिरौती वसूलने वाले बदमाश अभी बागों का देवनारायण मंदिर पर बैठे हैं। पुलिस ने सूचना पर उक्त स्थान पर दबिश दी।  वहां से जमनालाल पुत्र चंपालाल गुर्जर निवासी गुवारड़ी, इसके तीन साथियों कमलेश पुत्र शंकरलाल गुर्जर  20  निवासी खातीखेडा, प्रकाश पुत्र भगवानलाल गुर्जर 20 निवासी खातीखेडा व शंकर नायक पुत्र नारायण नायक  25 निवासी खातीखेडा को पुलिस ने डिटेन कर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने चारों को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया। 

20 दिन पहले सामाजिक कार्यक्रम के दौरान रची साजिश
पुलिस ने बताया कि अजय इंडिया में काम करने वाले बंटी गुर्जर ने करीब 20 दिन पहले खातीखेड़ा में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम के दौरान इस वारदात की साजिश रची थी।  वहां पर ब ंटी गुर्जर ने अपने साथियों (गिरफ्तार) आरोपितों को मैनेजर चेचाणी के अपहरण के बाद फिरौती की योजना बताई। जहां पकड़े जा चुके चारों आरोपित तब वहां मौजूद थे। 

वारदात के दिन गुवारडी के जंगल में बुलाया...
सात मई को बंटी गुर्जर ने वाट्सअप कॉल कर अपने साथी कमलेश को अपने साथियों सहित गुवारडी के जंगल में बुलाया। चेचाणी के आने-जाने के समय व बाइक नंबर की जानकारी दी। चेचाणी को अपहरण के बाद गुवारडी के जंगल में लाने के लिए कहा।  स्वयं के अलावा सभी साथियों के मोबाइल घटना से आधा घंटे पहले बंद करवा दिये। बंटी पहले से जंगल में जाकर छिप गया। दूस से ही अपने साथियों को निर्देशित करता रहा। 

विविंग मैनेजर राजीव के जरिये मंगवाई थी घर से राशि
पीडि़त चेचाणी ने अपने अहरण के बाद बदमाशों द्वारा मांगी गई फिरौती की राशि अपने घर से विविंग मैनेजर राजीव के जरिये मंगवाई थी। राजीव ही डेढ लाख रुपये लेकर जंगल में पहुंचे थे। जहां  राजीव ने यह राशि बदमाशों को दी। इसके बाद ही चेचाणी को रिहा किया गया था।  बदमाश रुपये लेकर मौके से भाग गये थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत