अजमेर में देर रात फायरिंग:विवाद के बाद कंप्रोमाइज के लिए गया था; बेसबॉल व डंडो से भरी दो कार जब्त, आरोपी फरार
अजमेर। अजमेर में रविवार देर रात रोडवेज बस स्टैंड के सामने फायरिंग की वारदात सामने आई। फायरिंग में एक युवक बाल-बाल बच गया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना पर एडिशनल एसपी विकास सांगवान, पुलिस उपाधीक्षक छवी शर्मा, सिविल लाइंस थाना प्रभारी अरविंद चारण सहित पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा। मौका मुआयना किया गया। पीड़ित की ओर से मामले में 2 लोगों के खिलाफ फायरिंग कर जानलेवा हमला करने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आदर्श नगर रामकृष्ण आश्रम निवासी पीड़ित यशोवर्धन पुत्र प्रदीप शैली ने बताया कि पुष्कर नरसिंहपुरा फॉयसागर रोड पर ससुराल है। शनिवार को उसके साले रितेश पाटनी, सास सुधा जैन और उनके पड़ोसी योगेश यादव और सुशील यादव से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद परस्पर मारपीट भी हुई। इसे लेकर गंज थाने में परस्पर मुकदमे भी दर्ज हुए। बाद में पड़ोसी बिट्टू यादव और सोनू यादव ने बस स्टैंड पर कॉम्प्रोमाइज करने के लिए बुलाया। कंप्रोमाइज के लिए पहुंचे पीड़ित यशोवर्धन पर दो फायरिंग की गई। हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पीड़ित यशोवर्धन ने मामले में सिविल लाइन थाने में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यूं वारदात को दिया अंजाम जानकारी के अनुसार पीड़ित यशोवर्धन रविवार को जयपुर रोड पर बने आर्य होटल पर अमित शर्मा, ऋषि श्रीवास्तव, कमल खंडेलवाल, हर्ष खंडेलवाल, यश शर्मा और अंकित चौहान के साथ बैठा था। इस दौरान बिट्टू और सोनू यादव कार में पहुंचे। दोनों ने आते ही देशी कट्टा तान दिया और दो राउंड फायर कर दिए। वे संभलते उसके पहले हमलावर कार में बैठकर फरार हो गए। पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी बस स्टैंड के सामने हुई फायरिंग की घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे आला अधिकारियों की ओर से घटनास्थल का मौका मुआयना किया । इसके साथ ही पुलिस के अधिकारियों ने अभय कमांड सेंटर के साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए गए। 2 कार जब्त, मिला एक खोल फायरिंग की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया। पुलिस को तलाशी के दौरान गोली का एक खोल मिला। इसके साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से दो कार जब्त की। पुलिस ने कारों से बेसबॉल और डंडे भी बरामद किए। सिविल लाइन थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें