डॉक्टर ने मना किया, फिर भी उठा लिया वजन, गई युवक जान
करौली करणपुर के समीप महल गांव के निवासी युवक को चिकित्सक की सलाह की उपेक्षा कर देने से अपनी जान गंवा देनी पड़ी। हुआ यह कि करौली जिले में करणपुर क्षेत्र के महल गांव निवासी दिल के रोगी एक युवक की नाल उठाने के दौरान मौत हो गई।ग्रामीणों ने बताया कि नरेश मीना बंगलौर में मार्बल व ग्रेनाइट फिटिंग की ठेकेदारी करता था और अक्षय तृतीया पर गांव में शादी होने के कारण गांव में आया हुआ था। गांव में मंगलवार को कुछ युवक नाल (वजन) उठा रहे थे। इस दौरान नरेश ने भी नाल उठाने की बोला तो उसके मित्रों ने मना किया कि ये नाल तुमसे नहीं उठ पाएगी। इस दौरान नरेश ह्रदय रोग से पीडि़त बताया और उसको डॉक्टर ने वजन उठाने की मना भी कर रखी थी। लेकिन जोश में वह ये हिदायत भूल गया। उसने नाल उठाई। इसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे गंगापुर सिटी लेकर गए वहां से डाक्टरों ने नरेश की हालत नाज़ुक देख जयपुर रैफर किया। जयपुर में डाक्टर ऑपरेशन करने वाले थे कि इसी बीच नरेश ने ऑपरेशन टेबल पर ही दम तोड दिया। ग्रामीणों ने बताया कि नरेश परिवार में रामफल मीना बड़ा बेटा था और उसकी कमाई से परिवार में सारे कार्य होते हैं। नरेश के एक बेटी और एक बेटा है। नरेश की मौत से गांव में मातम छा गया। मौत की खबर के बाद से उसकी पत्नी प्रिया और बच्चों का बुरा हाल हुआ है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें