फर्नीचर और इलेक्ट्रोनिक्स के गोदाम में भीषण आग लगी हुआ, करोड़ों का नुकसान

 


जयपुर. 
राजस्थान (rajasthan) के अजमेर जिले में आग लगने की बड़ी घटना हुई है। आग जिस गोदाम में लगी है वहां पर फर्नीचर का स्टॉक रखा हुआ था और साथ ही इलेक्ट्रोनिक्स का गोदाम भी था। आग लगने से दो तरफा मार हुई और देखते ही देखते करोड़ों रुपयों का नुकसान हो गया। पहले तो माल को आग ने नष्ट कर दिया। उसके बाद आग को काबू करने के लिए जब दमकलों ने पानी की तेज बौछारें फेंकी तो आग तो शांत होने लगी लेकिन पानी से बिजली के उपकरण खराब हो गए। इस आग में करोड़ों रुपयों के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच के आधार पर आग लगने की घटना शॉर्ट सर्किट से होना सामने आ रहा हैं।  

ajmer news fire accident in godown furniture and electronics worth crores destroyed sca

गोदाम से धुआं उठता दिखा, खोला तो आग की लपटें सब नष्ट करती चली गई

अजमेर जिले के आदर्श नगर क्षेत्र की यह घटना है। पुलिस ने बताया कि नसीराबाद रोड पर फर्नीचर बनाने का बड़ा कारखाना है। इस कारखाने के साथ ही इलेक्ट्रोनिक्स का भी बड़ा काम है। बड़ी संख्या में बिजली के उत्पाद भी रखे हुए हैं। आज सवेरे गोदाम के पास से लोग गुजरे तो गोदाम से धुआं उठता दिखाई दिया। जैसे ही गोदाम खोला गया गया आग कि भीषण लपटें बाहर तक आती दिखीं। आग इतनी विकराल थी कि करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी से भी काला धुआं दिखाई दे रहा था। आग लगने की इस घटना के कारण सड़क पर जाम के हालात बन गए।

ajmer news fire accident in godown furniture and electronics worth crores destroyed sca


घंटों लगे आग बुझाने में
पहले दो दमकलें आई और फिर अन्य दमकलें और बुलाई गई। आधा दर्जन से भी ज्यादा दमकलों ने करीब दो घंटे पर आग को काबू किया। जब तक आग शांत हुई सब कुछ जलकर राख हो चुका था। आग से भवन को भी नुकसान हुआ है। पुलिस ने बताया कि आग तो काबू कर ली गई लेकिन तब अंदर रखा सामान पूरी तरह से जल गया था साथ ही इलेक्ट्रिक का जो सामान बच भी गया था वह भी पानी की तेज बौछारों के कारण खराब हो गया है। नुकसान की अनुमानित लागत करोड़ों रुपए की मानी जा रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली