फर्नीचर और इलेक्ट्रोनिक्स के गोदाम में भीषण आग लगी हुआ, करोड़ों का नुकसान
जयपुर. गोदाम से धुआं उठता दिखा, खोला तो आग की लपटें सब नष्ट करती चली गई अजमेर जिले के आदर्श नगर क्षेत्र की यह घटना है। पुलिस ने बताया कि नसीराबाद रोड पर फर्नीचर बनाने का बड़ा कारखाना है। इस कारखाने के साथ ही इलेक्ट्रोनिक्स का भी बड़ा काम है। बड़ी संख्या में बिजली के उत्पाद भी रखे हुए हैं। आज सवेरे गोदाम के पास से लोग गुजरे तो गोदाम से धुआं उठता दिखाई दिया। जैसे ही गोदाम खोला गया गया आग कि भीषण लपटें बाहर तक आती दिखीं। आग इतनी विकराल थी कि करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी से भी काला धुआं दिखाई दे रहा था। आग लगने की इस घटना के कारण सड़क पर जाम के हालात बन गए।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें