बाइक पर लिफ्ट देकर प्रौढ़ महिला से रास्ते में की ज्यादती की कोशिश, गहने छीने
भीलवाड़ा बीएचएन। एक महिला को गांव छोडऩे के लिए बाइक पर लिफ्ट देकर जंगल में ले जाने के बाद रेप की कोशिश कर गहने छीन लेने का मामला सामने आया है। इसे लेकर पीडि़ता ने मांडल थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। एएसआई सीपी विश्नौई ने बीएचएन को बताया कि एक 55 वर्षीया महिला ने रिपोर्ट दी कि वह कल शाम को करेड़ा से बस से लौटी। वह रास्ते में उतरी और गांव जाने के पैदल रवाना हुई। महिला के साथ उसका पौता भी था। इस दौरान उसे बाइक सवार नारायण जाट मिला। उसने महिला को गांव छोड़ देने की बात कहकर बाइक पर लिफ्ट दी। आधे रास्ते जाने के बाद सुनसान जगह पर नारायण ने महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुये रेप की कोशिश की। आरोप है कि नारायण उसके रामनामी और मांदलिया भी छीन ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें