नौ साल की मासूम से रेप की कोशिश करने वाला आरोपित गिरफ्तार, बंद रहा लाडपुरा, पुलिस गश्त जारी

 


 भीलवाड़ा/ मांडलगढ़ दिनेश सनाढ्य. 
नौ साल की एक मासूम बच्ची से दुष्कर्म के आरोपित को मांडलगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उधर, इस घटना के विरोध में रविवार को लाडपुरा बंद रहा। लोगों में गुस्से को देखते हुये एहतियातन पुलिस गश्त रविवार को दूसरे दिन भी जारी रही।  
 मांडलगढ़ थाना प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी ने हलचल को बताया कि  शनिवार शाम को थाना सर्किल में रहने वाली एक नौ साल की बच्ची अपने घर से निकल कर कुछ दूरी पर स्थित बाड़े में मवेशियों को बांधने गई थी। इस दौरान अब्दुल जब्बार (19) पुत्र सत्तार मुलतानी बाड़े में जा घूसा और मासूम से अश्लील हरकतें करते हुए रेप की कोशिश करने लगा। बच्ची चिल्लाई तो लोग एकत्रित होने लगे। यह देखकर आरोपित अब्दुल जब्बार भाग निकला।  पीडि़त मासूम के पिता की रिपोर्ट में आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई। रविवार को इस मामले में आरोपित अब्दुल जब्बार को गिरफ्तार कर लिया गया।  चौधरी ने बताया इलाके में अभी हालात सामान्य है। एहतियातन पुलिस गश्त जारी है। 

घटना के विरोध में बंद रहा लाडपुरा,, पुलिस की अपील- अफवाह न फैलायें
मांडलगढ़ संवाददाता के अनुसार, मासूम बच्ची से रेप की कोशिश को लेकर लोगों में गुस्सा है। इसी के चलते लाडपुरा के बाशिंदों ने रविवार को लाडपुरा बंद रखा। बंद के चलते सुबह से ही एक भी दुकान नहीं खुली । लाडपुरा चौराहे से कस्बे में सन्नाटा पसरा रहा। ग्रामीणों को  रोजमर्रा के सामान,चाय, बीड़ी के लिए भी तरसना पड़ा।हालांकि दिन भर शांति रही। सुबह से ही पुलिस उप अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, थाना प्रभारी सुरेश चौधरी,काछोला थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ,बीगोद थाना प्रभारी ठाकराराम सहित कस्बे में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। मांडलगढ़ पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने लाडपुरा पुलिस चौकी पर शांति समिति की बैठक लेकर ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध किया तथा सोशल मीडिया पर अफवाह ना फैलाएं। युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत