दुल्हन ने गुस्से में उठाकर दूल्हे पर फेंक दी वरमाला, पहनाने का ऐसा तरीका देख डर गए लोग, बोले- कौन सा बदला ले रही है
शादी की एक सबसे खास रस्मों में से एक होती है वरमाला सेरेमनी. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर सबके सामने एक दूसरे को वरमाला पहनाते हैं. और अपने दोस्तों और मेहमानों के साथ फोटो भी खिंचवाते हैं. ऐसे में कई बार दूल्हा या दुल्हन एक दूसरे की किसी हरकत से नाराज़ भी हो जाते हैं, और इसी बीच का उनका वीडियो वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन का दूल्हे को वरमाला पहनाने का अंदाज़ देख वहां मौजूद लोग डर गए. क्योंकि दुल्हन ने जिस गुस्से में दूल्हे को वरमाला पहनाई वो देखकर सबको यही लगा कि जैसे दुल्हन कोई बदला ले रही है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. दोनों के हाथ में वरमाला है. दुल्हन का चेहरा देखकर साफ पता चल रहा है कि दुल्हन काफी गुस्से में है. वीडियो में आगे देखिए दुल्हन वरमाला को भी बिना मन के हाथ में लिए खड़ी दिख रही है. वो दूल्हे को गुस्से में ऐसे माला पहनाती है कि वरमाला का कुछ हिस्सा टूट भी जाता है. दुल्हन का अंदाज़ देख वहां मौजूद लोग घबरा जाते हैं.
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें