राजस्थान सरकार का कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला, तबादलों पर से रोक हटी

 


जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सरकारी कर्मचारियों को खुश करने की कवायद शुरू कर दी है। राज्य सरकार ने सोमवार को सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत का पिटारा खोल दिया। सरकार ने आठ महीने बाद एक बार फिर से सरकारी कर्मचारियों के लिए तबादलों के द्वार खोल दिए हैं। पिछले काफी समय से विधायक और सरकारी कर्मचारी तबादलों पर से प्रतिबंध हटाने की मांग कर रहे थे। आदेश के बाद सरकारी कर्मचारियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। पिछले काफी समय से अपने गृहनगर से दूर कार्यरत कर्मचारी अब अपने मनवांछित स्थानों और गृहनगर के लिए तबादलों की अर्जियां लगा सकेंगे।

ashok gehlot

सोमवार को जारी आदेश सभी विभागों के लिए जारी किया गया है। प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार राज्य के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के तबादलों यह छूट आगामी आदेशों तक के लिए दी गई है।

गत वर्ष सरकारी ने 14 जुलाई को तबादलों पर से प्रतिबंध हटाया था। दो बार तिथियां बढ़ने के बाद यह छूट 30 सितंबर तक रखी गई थी। उसके बाद तबादलों पर से प्रतिबंध लगा दिया गया था। अब तबादलों से प्रतिबंध हटने से सरकारी अधिकारी और कर्मचारी फिर से अपने मनवांछित स्थानों के लिए तबादलों की अर्जियां लगा सकेंगे।

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि तबादलों के लिए अर्जी ऑनलाइन लगेगी या आफलाइन। ऑनलाइन तबादले लिए जाते हैं तो प्रदेश में पहली बार यह पहल होगी जिससे तबादला प्रक्रिया में पारदर्शिता तय की जा सकेगी। हालांकि सोमवार को जारी आदेश में नई प्रस्तावित तबादला नीति के तहत आनलाइन आवेदन लेने संबंधी किसी प्रावधान का हवाला नहीं दिया गया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज