एससी एसटी की महिला को शादी का झांसा देकर युवक ने बनाया बंधक, दो भाइयों के साथ मिलकर किया रेप, छीने गहने, एफआईआर दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन । लव जेहाद के तहत एससी एसटी की एक महिला को अपने जाल में फांसने के बाद शादी का झांसा देकर बंधक बनाकर रेप किया, बल्कि अपने दो भाइयों के साथ मिलकर पीडि़ता से मारपीट भी की। आरोप है कि इस युुवक के दो भाइयों ने भी पीडि़ता से रेप किया। इनका ही एक साथी पीडि़ता की निगरानी करता था। इस घटना को लेकर पीडि़ता ने सुभाषनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। इसकी जांच डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी कर रहे हैं। 
सुभाषनगर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि 23 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दी कि वह सुभाषनगर थाना क्षेत्र में रहती है। मजिस्ट्रेट कॉलोनी के पीछे कच्ची बस्ती में रहने वाला इकबाल 22 पुत्र जमाल नीलगर उसका परिचित हैं। वह, परिवादिया के साथ मजदूरी करता था। इकबाल, उसे भगा ले जाना चाहता था। वह, उससे मिलने की कोशिश भी करता। 
पीडि़ता का आरोप है कि इकबाल नीलगर दूसरे समुदाय के प्रति घृणा रखता है और लव जेहाद के तहत दूसरे समुदाय की लड़कियों को फांसकर उनका देह शोषण करता है। इकबाल ने इसी उद्देश्य के तहत परिवादिया को जाल में फांसा। करीब 08 महीने पहले उसे बहला फुसलाकर और शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया। परिवादिया को पत्नी बनाकर बाबाधाम के पीछे स्थित क्वार्टर में किराये पर रखा। परिवादिया के साथ वह शारीरिक संबंध बनाता। करीब एक माह तक अच्छा रखा । इसके बाद इकबाल नीलगर ने उसके भाई बबलु व रईस के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा । परिवादिया ने मना किया तो उसके साथ तीनों ने गंभीर मारपीट की।  बबलु व रईस ने जबरन रेप किया।  यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता का आरोप है कि ये लोग उसे एक कमरे मे बन्द रखते घर से बाहर नहीं निकलने देते । बारी-बारी से आकर आये दिन रेप करते। कभी उसे अकेला नहीं छोड़ते थे । उसे, किसी रिश्तेदार से भी नहीं मिलने देते थे । पीडि़ता का कहना है कि उसके पहने हुये  सोने के 2 मांदलिया, मंगलसूत्र भी उससे मारपीट कर छिन लिये। अतुल कोली पुत्र मुना कोली इन सभी आरोपितों से मिला हुआ था, जो उसकी निगरानी करता था। पीडि़ता, 21 मई को  मौका देखकर इनके चंगुल से छुटकर आपबीती अपनी मौसी को बताई । इसके बाद उसने यह रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने अपराध धारा 323, 376 भादस व 3 (2) (5) एस सी / एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की। इसकी जांच डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी करेंगे।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत