सिद्धू मूसेवाला की हत्या- एफआईआर कई चौकाने वाले खुलासे
नई दिल्ली. पंजाब के मनसा जिले में रविवार को लोकप्रिय पंजाबी सिंगर, रैपर व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने एफआईआर कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं। बलकौर सिंह ने एफआईआर में बताया है कि कल मेरा बेटा अपने दोस्तों गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह के साथ थार में चला गया। वह बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर और दो गार्डों को भी अपने साथ नहीं ले गया था, जिसके बाद मुझे चिंता हुई कि उसकी जान को खतरा है और वह बिना बुलेटप्रूफ व गार्डस के चला गया है। जिसके कारण मैनें दो गार्डों के साथ दूसरी कार में उसका पीछा किया। इसके आगे बलकौर सिंह ने एफआईआर में बताया है कि सड़क पर दो गड़िया पहले से इंतजार कर रही थी, जिसके अंदर चार-चार हथियारबंद लोग थे। उन हथियारबंद लोगों ने सिद्धू मूसेवाला के गाड़ी को घेर कर गोलियां चलाई। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने एफआईआर में बताया है कि मेरे बेटे के ऊपर हुए हमले के कुछ मिनट बाद ही मैं वहां पहुंच गया और मैंने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसके बाद लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद मैं अपने बेटे और उसके दोस्तों को अस्पताल ले गया, जहां उसकी मौत हो गई। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें