आतंकियो ने कश्मीरी पंडित की गोली मारकर कर की हत्या, विरोध में हिन्दू परिषद ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
भीलवाड़ा। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा कश्मीरी में राहुल भट्ट पंडित की आतंकियो द्वारा गोली मारकर कर हत्या कर दी गयी।जिसके विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें मांग की गई कि लगातार 1990 से ही कश्मीरी हिन्दू पंडितो की जिहादियों द्वारा हत्या,पलायन जारी हैं। धारा 370 हटने के बाद भी पंडितो को योजना पूर्वक मारा जा रहा हैं।केंद्र सरकार द्वारा कश्मीरी पंडितों की कोई भी योजना बनाकर पुनर्वास की नही की गई। 350 कर्मचारी इस्तीफा देकर अपनी सुरक्षा के लिए आन्दोलन कर रहे है। ज्ञापन में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद प्रान्त विनीत द्विवेदी, भारत गैंगट,शिवानी भरावा,जिला के गोपाल तेली, पूरण तेली,राजेन्द्र शर्मा,विभाग मुकेश शर्मा,राष्ट्रीय बजरंगदल महानगर दशरथ सिंह केसावत,दिनेश वैष्णव,बृज किशोर शर्मा प्रसून शर्मा,सूरज सेन राजकुमार माली,कमलेश गोस्वामी |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें