आदर्श के कत्ल की अब डीएसपी हंसराज नहीं, एएसपी चंचल मिश्रा करेंगी जांच, एसपी ने दिये आदेश


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल . 

शहर के शास्त्रीनगर में ब्रह्मणी स्वीट्स के बाहर मंगलवार की रात आदर्श तापडिय़ा की चाकू मारकर हत्या मामले की जांच डीएसपी से ले ली गई। अब एएसपी चंचल मिश्रा इस मामले की गहनता से जांच करेंगी। जांच बदलने के यह आदेश गुरुवार रात को पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने दिये थे। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, भोपालपुरा के मयंक पुत्र ओमप्रकाश तापडिय़ा ने कोतवाली में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मयंक ने रिपोर्ट में बताया था कि मंगलवार रात 10.51 बजे उसके मोबाइल पर भाई आदर्श तापडिय़ा ने अपने फोन से कॉल किया।  
आदर्श ने फोन पर अपने भाई मयंक से कहा कि तू ब्राह्मणी स्वीट्स पर जल्दी आ जा। मुझे (तीन नामजद सहित) करीब दस लोगों ने घेर लिया है।  मुझे जान से मार देंगे । इस पर मयंक तुरंत ही बाइक लेकर मौके पर पहुंच गया। जहां आदर्श को सभी ने घेर रखा था।  
मयंक ने देखा कि आदर्श के दोनों हाथ दो बदमाशों ने पकड़ रखे थे। वहीं एक ने उसके सीने में चाकू मार दिया। बाद में अन्य ने नीचे गिरा कर आदर्श पर सरिये से वार किये। मयंक ने इन लोगों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मयंक को भी धमकाया। इस दौरान मयंक के मामा कमल, नवीन व डोली भी आ गये, जिन्हें देखकर बदमाश भागने लगे।  
आदर्श पर चाकू व सरियों से हमले के बाद हमलावरों को मौके पर पहुंचे आदर्श के मामा ने पकडऩे की कोशिश की तो वे बाइक को तेजी से भगा कर ले गये। आदर्श को बाद में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।  पुलिस ने एससीएसटी एक्ट और हत्या के आरोप में केस दर्ज किया था। इसकी जांच डीएसपी सिटी हंसराज बैरवा को सौंपी गई थी। डीएसपी ने जांच करते हुये दो नाबालिगों को निरुद्ध और एक आरोपित को गिरफ्तार किया था।  
इस बीच, गुरुवार की रात पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने इस मामले में जांच अधिकारी बदल दिया। एसपी ने डीएसपी बैरवा से मामले की जांच लेकर एएसपी, शाहपुरा चंचल मिश्रा को सौंप दी। अब एएसपी मिश्रा मामले में अग्रिम जांच करेंगी, ताकि शेष मुल्जिमों के बारे में जानकारी जुटाकर उनकी गिरफ्तारी की जा सके। बता दें कि एएसपी मिश्रा भीलवाड़ा में पुलिस के दो कांस्टेबलों की हत्या सहित अन्य महत्त्वपूर्ण मामलों की जांच कर बदमाशों को हवालात दिखा चुकी है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत