सांगानेर में शांति, ऐहतियातन पुलिस बल तैनात

 


भीलवाड़ा जमनालाल तेली
उपनगर सांगानेर में बुधवार रात हुए बवाल के बाद से अब तक पुलिस बल तैनात है। हालांकि तनाव जैसी कोई बात नहीं है लेकिन पुलिस विभाग का कहना है कि ऐहतियात के तौर पर पुलिस बल को अभी वहीं रहने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस अधिकारी भी निरंतर क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं।
सांगानेर में बाजार और दुकानें सब खुले हैं। लोग रोजमर्रा के काम कर रहे हैं। बच्चे स्कूल आ-जा रहे हैं। चौराहों पर चहल-पहल है। पुलिस बल के साथ ही वज्र वाहन भी तैनात है। हालात सामान्य हो चुके हैं।
गौरतलब है कि बुधवार रात करीब 10 बजे समुदाय विशेष के दो लोगों के साथ नकाबपोश 10 जनों ने लाठी, डंडों और बेसबॉल बेट से हमला कर दिया था। इसके बाद सांगानेर में तनाव व्याप्त हो गया था। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश कर मामला शांत कराया।  
पुलिस ने दूसरे दिन ही कर दिया था वारदात का खुलासा
बुधवार रात को हुए हमले के बाद एक्शन में आई पुलिस ने टीम का गठन कर दूसरे दिन यानि गुरुवार को वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि 9 अन्य आरोपियों को नामजद किया जिन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।
सांगानेर में पहले भी हो चुका है तनाव
2013 से अब तक सांगानेर में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की पांच घटनाएं हो चुकी हैं। पहली घटना 18 अक्टूबर 2009 की रात को हुई। इसमें सांगानेर कस्बे में पटाखे चलाने के दौरान एक चिंगारी से दूसरे समुदाय की दुकान में आग लगने पर बहस हुई। 20 अक्टूबर 2009 को सांगानेर के बाजार बंद हुए थे। दूसरी घटना 28 दिसंबर 2009 को ताजियें निकालने को लेकर हुई। इस पर कस्बे में धारा 144 लगाई गई थी और कत्ल की रात से सुबह तक ताजिए वहीं रोक दिए गए थे। तीसरी घटना के विवाद का कारण 6 अप्रैल 2015 को एक पारिवारिक कार्यक्रम में डीजे बजाना रहा। इस मामले पर दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसके बाद स्थिति तनाव में तब्दील हो गई।
चौथी घटना 17 मई 2016 को हुई। इसमें दो समुदाय के लोगों के बीच आपसी मारपीट के कारण तनाव उपजा। इसके बाद पांचवीं घटना बुधवार रात को हुई है, जिसमें विशेष समुदाय के युवकों की पिटाई और उनकी बाइक में आग लगाने की घटना के बाद तनाव पैदा हो गया। इसके अलावा 27 साल पहले यहां सांगानेर दुर्ग पर दो समुदाय के लोग धार्मिक स्थल को लेकर आमने-सामने हुए थे।
    

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत