पत्नी ने पति को खतरनाक मौत देकर दिया गजब एक्सक्यूज,ससुर जी वो लटककर मर गए, मैं सो रही थी
जयपुर . झूले पर बैठा यह कपल शादीशुदा हुआ है। लेकिन शादी के करीब पंद्रह महीने के बाद अब इनमें से एक ही जीवित है और एक की मौत हो चुकी है। मौत हुई है युवक की जिसका नाम सोनू है और मौत के बाद हत्या की धारा में पिता ने केस दर्ज कराया है जो सोनू की पत्नी सुमन है। पुलिस की भूमिका इस मामले में इतनी संदिग्ध रही कि पुलिस मुख्यालय के एक अफसर के फोन करने के बाद अब दो महीने के बाद केस दर्ज किया गया है। जयपुर की मानसरोवर थाना पुलिस इस केस की जांच कर रही है। पत्नी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की पति की हत्या शादी की रश्में करते हुए पति-पत्नी, (फाइल फोटो) सुमन और सोनू अलग-अलग कमरे में सोए थे
पत्नी बोली-बाबूजी वो तो लटककर मर गए..मैं सो रही थी पीड़ित 20 बार थाने गए..फिर भी मामला नहीं हुआ दर्ज |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें