शादी समारोह में दुल्हन के चाचा की गोली मारकर हत्या, लोगो ने हमलावर को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

 


भरतपुर। कुम्हेर क्षेत्र के बावैन गांव मैं बीती रात को तेज रफ्तार बाइक चलाने से मना करने को लेकर हुए विवाद के बाद बाइकचालक युवक  के पिता ने शादी समारोह में गोली चलाने से दुल्हन के चाचा की मौत हो गई जबकि गोली चलाने वाले की लोगों ने पीट पीट कर जान लेली, शादी समारोह के बीच हुई इस घटना से वहां मातम छा गया ।

भरतपुर के एसपी श्याम सिंह ने कहा कि सुमित सिंह ठाकुर का सुरेश (22) नाम के व्यक्ति से हाथापाई हो गई, जो शादी समारोह में मौजूद था। सुमित ने सुरेश को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद लोगों ने एक हमलावर सुमित के पिता विजेंद्र सिंह ठाकुर (55) को सुरेश की तरफ के सदस्यों ने पकड़ लिया और पीट-पीटकर मार डाला।
मामला कुम्हेर क्षेत्र के बावैन गांव का है यहां एक शादी समारोह चला रहा था। इस दौरान गांव के विजेंद्र ठाकुर का बेटा तेज रफ्तार में बाइक चलाता हुआ वहां से गुजरा तो वहां मौजूद लोगों ने उसे टोका और बाइक तेज चलाने से मना किया।

लेकिन वह माना नहीं और काफी कहासुनी के बाद हाथापाई भी हो गई। फिर लड़के ने घर जाकर अपने पिता विजेंद्र ठाकुर को सारी बात बताई। बेटे को थप्पड़ मारने की घटना से गुस्साया विजेंद्र ठाकुर अपने साथ 8- 10 लोगों को लेकर शादी समारोह में जा पहुंचा और फायरिंग कर दी। 

गोली सीधे दुल्हन के चाचा सुरेश को लगी इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सुरेश के परिजन उसे लेकर आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान काफी अफरातफरी का माहौल बना गया और वहां मौजूद भीड़ ने विजेंद्र सिंह को पकड़ लिया और उसे मार डाला।

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। शादी समारोह में हुए दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई। शादी समारोह की खुशियां गम में बदल गई। भरतपुर के एसपी श्याम सिंह ने कहा क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत