पाकिस्तानी बॉर्डर से पकड़ा एक ऐसा कबूतर, जिसके पंखों पर उर्दू में लिखे हैं सीक्रेट मैसेज
आपने पुरानी हिंदी फिल्मों देखा होगा जहां कबूतर के जरिए संदेश पहुचाया जाता था। लेकिन आज के टेक्नोलॉजी के दौर में भी कुछ spy एजेंसी द्वारा आज भी इसी तरीके को अपनाते हुए देश विरोधी एक्टिविटी कराने के लिए सीक्रेट मैसेज भेजने में इन तरीको का भी उपयोग कर रही है। ऐसा ही ताजा मामला प्रदेश के बीकानेर जिले का है जहां कि पुलिस ने एक ऐसा ही स्पॉय कबूतर को गिरफ्तार किया है। रंगीन रंगे गए पंख, लिखे है कुछ मैसेज |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें