पुलिस नाकाबंदी में पकड़े गये अल्टो में डोडा-चूरा ले जा रहे जौधपुर के दो तस्कर

 


 

 भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। 
कई दिन बाद एक बार फिर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये अल्टो सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर 44 किलो 500 ग्राम डोडा-चूरा बरामद किया है। यह सफलता इस बार पुर थाना पुलिस को मिली है। पुलिस ने बीएचएन से कहा कि पकड़े गये तस्कर जौधपुर के रहने वाले हैं, जो यह मादक पदार्थ वहीं लेकर जा रहे थे। 
पुर थाना पुलिस ने बीएचएन को बताया कि थाने के सब इंस्पेक्टर राजेंद्रकुमार बैरवा बुधवार सुबह नेशनल हाइवे 48 पर हाथीभाटा पर नाकाबंदी की। इस दौरान वाहनों की जांच की जा रही थी। इसबीच, चित्तौडग़ढ़ की ओर से एक अल्टो चित्तौडग़ढ़ की ओर से आती नजर आई। कार को, उसका चालक पुलिस की नाकाबंदी देखकर पुन: उसी दिशा में घूमाने की कोशिश करने लगा। शंका होने पर पुलिस ने घेरा डालकर कार को रोका। उसमें चालक सहित दो लोग सवार थे। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो चालक ने खुद को जोधपुर जिले के पीपाड़ थाना क्षेत्र के रामड़ावास निवासी महेंद्र पुत्र पेमाराम विश्नौई और दूसरे ने जौधपुर के ही डांगियावास थाने के बिशलपुर निवासी हेमराज पुत्र रामाराम विश्नौई बताया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 3 कट्टों में डोडा-चूरा भरा मिला। इन कट्टों में भरे मिले डोडा-चूरा का पुलिस ने वजन करवाया, जो 44 किलो 500 ग्राम पाया गया। पुलिस ने कार सहित डोडा-चूरा बरामद कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली