राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस नहीं करेगी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी, पीसीसी चीफ डोटासरा बोले- बीटीपी देगी समर्थन

 


राजस्थान में राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने अभी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस अपने विधायकों की बाड़ेबंदी नहीं करेगी। राजधानी जयपुर में मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस 4 में से 3 सीटें आसानी से जीत जाएगी। डोटासरा ने कहा कि माकपा, बीटीपी, निर्दलीय विधायकों के साथ-साथ बीजेपी के विधायक भी कांग्रेस का समर्थन करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा तोड़फोड़ का प्रयास करती है, लेकिन वह राजस्थान में सफल नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि हाल ही में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया और पूर्व शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी ने दावा किया कि कांग्रेस के विधायक उनके संपर्क में है। देवनानी ने कहा कि कांग्रेस में क्राॅस वोटिंग का पुराना इतिहास रहा है। डोटासरा के बयान को बीजेपी को जवाब देने के तौर देखा जा रहा है। 

बीजीपी को बाड़ेबंदी की आवश्यकता 

पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस को बाड़ेबंदी की कोई आवश्यकता नहीं है। बाड़ेबंदी की आवश्यकता तो भाजपा को है। जिसमें वसुंधरा राजे, सतीश पूनिया, गजेंद्र सिंह समेत अलग-अलग सात से आठ ग्रुप हैं। डोटासरा ने निर्दलीयों के समर्थन को लेकर कहा कि जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर 13 में से 12 निर्दलीय विधायक पहुंच गए तो फिर निर्दलीयों के समर्थन को लेकर किसी को कोई शंका नहीं होनी चाहिए। डोटासरा ने कहा कि गहलोत के आवास पर निर्दलीय विधायकों ने पहुंचकर बीजेपी को मैसेज दे दिया है। कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र में भरोसा करती है। 

बीजेपी का लोकतंत्र में विश्वास नहीं 

डोटासरा ने कहा कि भले ही भाजपा साम, दाम, दंड, भेद के आधार पर ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स का दुरुपयोग करते हुए राज्यसभा चुनाव में जीतने का प्रयास करती रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी प्रजातंत्र और कानून में भरोसा करती है। हम यह चाहते हैं कि हर पार्टी का विधायक सिंबल के अनुसार अपनी ही पार्टी को वोट करे। डोटासरा ने कहा कि भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। वह खरीद-फरोख्त और डरा धमका कर चुनाव जीतना चाहती है

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत